मध्यप्रदेश मे भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा झाबुआ मंडल ने किया सरकारी हितग्राहियो का सम्मान
भाजपा सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा झाबुआ नगर मंडल द्वारा सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान कर गया हितग्राहियो को पुष्पमाला और श्रीफल भेंट कर भाजपा के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही वो सरकार है जिसने समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ पहुचाया है मध्यप्रदेश सरकार का एक वर्ष अनेक उपलब्धियों भरा रहा है जो कल्याणकारी सरकारी योजनाए कांग्रेस के शाशनकाल मे बंद कर दी गई थी उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वापस चालू कर सभी ज़रूरतमंदों के लिए अपनी वचनबद्धता और उनके जीवन के विकास मे हर संभव मदद भाजपा सरकार ने करी है वही झाबुआ पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे मध्यप्रदेश के हर गाँव और फलिये मे सरकार की हर योजनाओ का लाभ ज़रूरतमंदों को दिया जा रहा है आज झाबुआ के हर गाँव और फलिये मे रोड का जाल भाजपा सरकार ने ही फैलाया है उक्त कार्यक्रम का संचालन भाजपा झाबुआ मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने किया एवं आभार मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया और पपीश पानेरी ने माना हितग्राहि सम्मान के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक,पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया,जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल,झाबुआ मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक,सोमसिंह सोलंकी,मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया,पपीश पानेरी,बबलू सकलेचा,नाना राठौर,किशोर भाबर,राजेश थापा,नरेंद्र राठौरिया,भूपेश सिंगोड़,विपिन गंगराड़े एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर एवं मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी द्वारा दी गई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें