ओंकारेश्वर( नि प्र ) थाना मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोठी के पास रात्रि 9:00 बजे ट्रैक्टर बाइक में हुई भिड़ंत में ग्राम कोठी का युवक सुनील पिता लखन ग्राम कोठी में खड़े ट्रैक्टर में पीछे से घुस जाने के कारण गंभीर हालत में ओकारेश्वर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया डॉक्टर रवि वर्मा ने बताया कि युवक के पैर में फ्रैक्चर होने से जिला मुख्यालय खंडवा रेफर कर दिया गया
मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोठी के पास हुई एक दुर्घटना - - ललित दुबे
addComments
एक टिप्पणी भेजें