शिवरात्रि पर ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश।
ओकारेश्वर ( ललित दुबे ) महाशिवरात्रि के पर्व पर ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। इस दौरान वहां श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की जाये। निर्देश कलेक्टर अनय द्विवेदी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अपर कलेक्टर . एस.एल. सिंघाड़े, सहायक कलेक्टर श्रेयांश कुमट, एसडीएम पुनासा चन्दर सिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार मोनिका पारधी सीएमओ नगरपरिषद .सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर द्विवेदी ने बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओंकारेश्वर को शिवरात्रि पर्व के दौरान शहर में साफ सफाई, सार्वजनिक शौचालयों में साफ सफाई व पानी की व्यवस्था के लिए कहा। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को फायर ब्रिगेड व सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष व लाउड स्पीकर से सूचना प्रसारित करने की व्यवस्था के निर्देश भी दिए। तभा जिला आपूर्ति अधिकारी को शिवरात्रि पर ओंकारेश्वर व जिले के अन्य नगरों में आयोजित होने वाले भण्डारो में वितरित होने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण कराने के निर्देश दिए। जिला कमाण्डेंट होमगार्ड को ओंकारेश्वर के घाटों पर तैराक व गौताखोर तैनात करने के लिए कहा। कलेक्टर द्विवेदी ने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को शिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ओंकारेश्वर शहर में 3-4 प्रमुख स्थानों पर एम्बूलेंस व चिकित्सकों की व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने घाटों पर बेरिकेटिंग कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में थर्मल स्केनर, सेनेटाइजर व मास्क पर्याप्त मात्रा में रखे जायें तथा समय समय पर श्रद्धालुओं के हाथों का सेनेटाइजेशन किया जायें तथा ऐसे श्रद्धालु जो मास्क लेकर नहीं आयें उन्हें मास्क उपलब्ध कराये जायें।
शिवरात्रि पर ओंकारेश्वर, खण्डवा व रूस्तमपुर की यातायात व पार्किंग व्यवस्था__
महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं नर्मदा स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने वाहन पार्किंग एवं वाहनों के आवागमन की व्यवस्था में बदलाव किया है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष कोल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किए गए है। उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था कुबेर भण्डारी , ट्रेचिंग ग्राउण्ड , पुराना बस स्टेण्डगजानन आश्रम के सामने की गई है। बालवाडी पार्किंग स्थल पर दो पहिया वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी।
वाहनों की डायवर्सन व्यवस्था
ओंकारेश्वर में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान इंदौर से इच्छापुर की ओर आने वाले भारी वाहनो को तेजाजी बायपास से डायवर्ट किया जाएगा शिवरात्रि पर्व के दौरान ज्योतिर्लिंग मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा
addComments
एक टिप्पणी भेजें