सांसद डामोर ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन-- यशवंत जैन

 वार्ड क्रमांक 8,9,10,12,13 में अज़ादस्मृति मन्दिर होकर बनने वाले 63 लाख की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन सांसद डामोर ने किया


चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- चंद्रशेखर आज़ाद नगर में नगर परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक 8,9,10,12,13, में 63 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड काभूमि पूजन शनिवार को झाबुआ रतलाम अलीराजपुर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने,भाजपा के जिलाध्यक्ष वकिलसिह ठकराला, पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि माधौसिंह डावर ,नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला डावर,भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर , भूपेश सिंगोड़ झाबुआ, पपीस पनेरी पार्षद झाबुआ, विधायक प्रतिनिधि मदन सिंह डावर वार्ड के पार्षद नारायण अरोड़ा,सहित पार्षदगण, सीएमओ इक़बाल मनिहार, ठेकेदार देदाराम की उपस्तिथि में किया। 

उक्त 63 लाख की लागत से बनने वाली लगभग 321 मीटर सीसी रोड जो कि अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली से होकर बनने वाला है । नगर परिषद के उपयंत्री हिमांशु पाटीदार ने पत्रिका को बताया कि इसका टेंडर 12 प्रतिशत बिलो में राजस्थान के श्रीदेदाराम एन्ड कम्पनी का हुआ है ठेकेदार को 3 फरवरी को वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया है । सांसद डामोर ने भूमिपूजन के बाद चंद्रशेखर आज़ाद नगर को आदर्श ग्राम बनाने के लिए नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मला डावर को नगर विकास के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए आश्वस्त कर कार्यो की मंजूरी भी करवाने की बात कही।साथ ही सांसद डामोर ने सीसी रोड की सम्पूर्ण निर्माण की अवधि 3 माह की है समयावधि में कार्य गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने के लिए निर्देश भी ठेकेदार को दिए गए है।

पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने19 करोड़ की लागत से दो वर्ष से अपूर्ण पड़ी नलजल योजना अधूरी पूर्ण करने के लिए सांसद डामोर से मांग की इस पर सांसद ने मोके से ही नलजल योजना विभाग भोपाल को फोन से तत्काल नलजल योजना चंद्रशेखर आज़ाद नगर का कार्य पूर्ण कर उपभोक्ताओं को नल कनेक्शन देने के लिए जून माह तक का समय दिया और आज से नलजल योजना का कार्य पूर्ण करवाने के लिए सांसद डामोर ने नगर की जनता को आश्वस्त भी किया।कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला व आभार भाजपा जिला महामंत्री अजय जायसवाल ने माना।

फोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर में सीसी रोड का भूमिपूजन करते सांसद डामोर, पूर्व विधायक डावर ,नगरपरिषद अध्यक्षा निर्मला डावर व अन्य।

फ़ोटो 02 मंच से उदबोधन देते सांसद डामोर।



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र