मांधाता पुलिस ने पकड़ा अपहरण व बलात्कार के आरोपियों को- ललित दुबे

 मांधाता पुलिस ने अपहरण के आरोपियों को मात्र 10 दिन में गुजरात से गिरफ्तार कर जेल भेजा ओंकारेश्वर ( ललित दुबै ) मांधाता पुलिस ने मात्र 10 दिनों में शादी का झांसा देकर ग्राम मोरटक्का की दो नाबालिक लड़कियों को अपरहण कर ले जाने वाले मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गुजरात में पकड़कर हवालात पहुंचाया खंडवा पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित की गई जिसमें टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद साइबर सेल की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़कियों को परिजनों को सौंपा थाना मांधाता थानाप्रभारी के अनुसार 21 फरवरी को मोरटक्का चौकी में फरियादी भाव सिंह . भैयालाल भिलाला निवासी मोरटक्का मालबैड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 13 एवं 14 वर्ष की नाबालिग बेटियों को अज्ञात बदमाश पहला फुसलाकर भगा कर ले गए हैं जिस पर अपराध क्रमांक 52 /21 एवं 53 /21 धारा 363 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक बंसल के निर्देश पर एसडीओपी राकेश पे०ड्रो के नेतृत्व में निरीक्षक शिवराम जमरा उप निरीक्षक अंजू शर्मा आरक्षक नितेश पाठक. सरिता जाट जिला साइबर सेल खंडवा के आर जितेन्द्र राठौर की संयुक्त टीम गठित की गई टीम द्वारा आरोपियों की तलाश में ग्राम सकपुर जिला पोरबंदर (गुजरात राज्य) लोकेशन मीलते है अपहरणकर्ता आरोपी गोलू पिता कैलाश भिलाला उम्र 21 वर्ष निवासी मोरटक्का मालबैडी. सुरेश पिता मगन भिलाला उम्र 23 वर्ष निवासी मालबैड़ी से नाबालिक दोनों लड़कियों को प्रथक प्रथक बरामद की जा कर लड़कियों को परिजनों को सौंप दिया गया प्रकरण में अपहरणकर्ताओं द्वारा पुलिस को बताया कि बताया कि साथी अनिल पिता कमल भिलाला निवासी मालबैडि के सहयोग से नाबालिक दोनों लड़कियों को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा कर ग्राम सकपुर जिला पोरबंदर गुजरात राज्य में ले जाकर अनैतिक कार्य करना बताया मोरटक्का चौकी मे धारा 366. 368 .376 ( 2 एम ) 376 (2 एन आई) भा.द.वी एवं 5 / 6 पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी गोलु. सुरेश एवं अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया . डॉं रवि वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों को ओकारेश्वर सिविल अस्पताल लाया गया था जहां उनका स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया तथा न्यायालय में पेश किया गया



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र