सर्प दंश से महिला की मोत
ग्राम झीकली में हुआ हादसा
बदनावर। ग्राम झीकली में सोमवार को 45 वर्षीय महिला को सांप के काटने से मोत हो गई। जानकारी के अनुसार कैलाशीबाई पति नानूराम रविवार शाम 6 बजे घर के पीछे मक्का के डुंडीये लेने गई थी कि अचानक सांप ने काट लिया। अस्पताल लाने के लिए साधन की व्यवस्था कर बदनावर की और आ ही रहे थे कि सोमवार तड़के 4 बजे जहर फैलने से उसका निधन हो गया। सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें