चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- झाबुआ रतलाम अलीराजपुर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने शनिवार को विधानसभा जोबट के ग्राम कन्दा में ₹69 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मार्केटिंग वेयर हाउस का भूमिपूजन कर परिषर में व्रक्षा रोपण भी किया।
इस अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला,पूर्व विधायक अलीराजपुर नागर सिंह चौहान , पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह डावर ,पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ,जनपद अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला डुडवे ,नगर परिषद चंद्रशेखर आज़ाद नगर अध्यक्ष श्रीमती निर्मला डावर ,मार्केटिंग अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल , मण्डल अध्यक्ष रमेश डावर ,नगर परिषद उपाध्यक्ष संजय वाणी , दीपक चौहान , भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर , भुपेश संगोड़ झाबुआ, पपीश पानेरी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें