भाबरा में भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं मास्क का वितरण और लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित - - यशवंत जैन

 चन्द्रशेखर आज़ाद नगर :- देश मे कोरोना की महामारी के चलते भाजपा संगठन के निर्देश का पालन करते हुए विगत दिनों भाजपा मंडल चंद्रशेखर आज़ाद नगर के कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा भाव के साथ भारतीय जनता पार्टी, कोविड वेक्सिनेशन हेल्प सेंटर जो बस स्टैंड चंद्रशेखऱ आजाद नगर (भाबरा) जिला आलीराजपुर में मण्डल द्वारा स्थापित किया गया है , वहां पर कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा के जनप्रतिनिधि भीअपना अमूल्य समय ,भगोरिया पर्व होते हुए भी ,देकर कोविड 19 से लड़ाई में सावधानियां , मास्क वितरण के साथ वेक्सीन लगवाने के लिए आमजन को प्रेरित कर रहे है । 

    सोमवार को चंद्रशेखर आज़ाद नगर का प्रथम दिवस भगोरिया पर्व के हाट मेले में भारतीय जनता पार्टी मण्डल चंद्रशेखऱ आजाद नगर जिला आलीराजपुर द्वारा भाजपा संगठन के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष वकिलसिंहजी , लोकप्रिय सांसद गुमानसिंह जी डामोर , पूर्व विधायक माधोसिंह जी डावर , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मला डावर , जिला महामंत्री अजय जी जायसवाल के कुशल निर्देशन में मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला के नेतृत्व में मण्डल महामंत्री हुजैफा असद , उपाध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी , धर्मेंद्र जायसवाल सहित भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिजीत (मोंटी) डावर के सहयोग से कोविड 19 वेक्सिनेशन सहायता केंद्र का शुभारंभ सांसद महोदय के द्वारा दिनांक 20 मार्च को किया गया और 2021 के प्रथम भगोरिया पर्व के अवसर पर इस केंद्र के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 1500 से अधिक मास्क का वितरण करते हुए कोविड 19 की लड़ाई में जनजागरण कर यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार " मेरा मास्क मेरी सुरक्षा " विषय को आम जन तक पहुंचाते हुए कोविड वेक्सिनेशन के लिए भी माइक लगाकर स्थानीय भाषा मे समझाईश देते हुए जनजागरण किया ।  

     मास्क वितरण व जनजागरण के इस आयोजन में धर्मेंद्र जायसवाल , अजय जायसवाल व हुजैफा असद का विशेष योगदान रहा । 

    इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला पूर्व विधायक माधौसिंह डावर व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मला डावर ने देवतुल्य सभी कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करते हुए भगोरिया पर्व के बावजूद समय निकालकर जनजागरण के इस कार्य मे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर भगोरिया मेले में कोविड वेक्सिनेशन हेल्प सेंटर से मास्क वितरण करते नगरपरिषद अध्यक्षा निर्मला डावर एवं भाजपा के कार्यकर्ता।




टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र