मोनिका पारधी हुई सीएमओ के रूप में ओंकारेश्वर में पदस्थ - ललित दुबे

 नगर परिषद ओकारेश्वर में सीएमओ मोनिका पारधी एवं लेखापाल के पद पर महेश पुराणिक पदस्थ हुए _ ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) तीर्थ नगरी ओकारेश्वर की महत्वपूर्ण धार्मिक नगरी में स्थाई कर्मचारियों के अभाव में श्रद्धालुओं सहित नगर वासियों को हो रही और सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुए मांधाता विधायक नारायण पटेल एवं मध्य प्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग से स्थाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा विभिन्न विभिन्न विभागों में नियमित एवं योग्य अधिकारी कर्मचारियों को भेजे जाने की मांग जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी जिसे मांधाता विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद ओकारेश्वर में नगरी प्रशासन विकास आवास विभाग भोपाल द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रूप में खंडवा नगर निगम में पदस्थ सहायक आयुक्त श्रीमती मोनिका पारधी को स्थाई रूप से ओंकारेश्वर भेजा गया इसी प्रकार नगर पालिका बड़वाह में पदस्थ लेखापाल महेश पुराणिक को ओकारेश्वर लेखापाल के पद पर भेजा गया अन्य स्वच्छता निरीक्षक. मुख्य लिपिक राजस्व निरीक्षक . अन्य विभागों में योग्य अधिकारी कर्मचारी भेजे जाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा मांधाता विधायक नारायण पटेल को पत्र भेजकर की है। उल्लेखनीय है कि न्यायालय के आदेश के तहत अखिलेश डोंगरे को नगर परिषद ओकारेश्वर में मूल पद पर किए जाने के बाद खंडवा कलेक्टर अन्य द्विवेदी द्वारा महत्वपूर्ण तीर्थ की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो हेतु खंडवा सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ मोनिका पारधी को खंडवा के साथ ओकारेश्वर का दायित्व सौंपा गया था नगर परिषद ओमकारेश्वर में कर्मचारियों के अभाव में दैनिक वेतन भोगी एवं मास्टर कर्मचारी कार्यरत हैं जिससे कई असुविधा हो




टिप्पणियाँ