सार्क फुटसल चैंपियनशिप बांग्लादेश (ढाका) में भारत का नाम करेंगे रोशन महू के आशीष सेन। विपरीत परिस्थितियों में सबल जहबे की मिसाल

 *सार्क  


महू! नगर के चमते खिलाड़ियों की चमक को और भी चमकाया है श्री आशीष सेन ये वो नाम है जिसने खुद तो कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का नाम थाईलैंड, श्रीलंका, नेपाल, भूटान में रोशन किया ही है। वही प्रदेश भर के अनेक खिलाड़ियों को भी निखारा है। जिससे उनके शिष्यो ने भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शिरकत विभिन्न खेल स्पर्धाओ में की है। एक बार फिर फुटसल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आशीष सेन को भारत का प्रतिनिधित्व करने का निमंत्रण दिया तो महू नगर के सम्मान का ध्वज और भी लहरा उठा। आशीष सेन को सार्क फुटसल चैंपियनशिप में बांग्लादेश (ढाका) में 09 अप्रैल से 13 अप्रैल तक भारत की और से खेलना है। जिसमें भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव्स देश की टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। आशीष सेन ने बचपन से खेल के प्रति अपने आप को समर्पित किया है। कई बार पुरुस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। आशीष का नियम से 4-5 घटे अभ्यास इनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। अपने उभरते खिलाड़ियों को भी खेल की बारीकियां समझाते है। खेल के प्रति इनकी लगन और अथम महेनत का ही परिणाम है की आज आशीष सेन बांग्लादेश (ढाका) में सार्क फुटसल चैंपियनशिप में भारत का ध्वज थामेंगे। महू नगर को इन पर गर्व है। इनकी इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश फुटसल एसोसिएशन के सचिव वाहिद खान, अविनाश क्लोसिया, पंकज राठौर, अरुण उपाध्याय, एस्ट्रो अरमान, एम. बी. तमु, विवेक श्रीवास (गोल्डी), पंकज श्रीवास्तव, अमजद खान, वेद प्रकाश तिवारी, पवन शर्मा, एडवोकेट अब्दुल अब्बास, बाबूलाल कायथ, रमीज राजा, इमरान खान, लोकेश यादव, अंकुश भेरवाल, दीपक वर्मा, सूरज सिंह राजपूत, उमेश यादव, नितेश राठौर व सभी खिलाड़ियों ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बहुत - बहुत बधाई।



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र