चंद्रशेखर आज़ाद नगर :-आजादी के अमृतमहोत्सव में 11 मई मंगलवार को केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री माननीय प्रहलाद पटेल ने अमर शहीद चंद्रशेखऱ आजाद की जन्मस्थली चंद्रशेखऱ आजाद नगर (भाबरा) पहुंच कर शहीद ए आजम को नमन किया और उनकी शहादत को याद करते हुए आजाद स्मृति मंदिर पुष्प अर्पित कर संग्रहालय का शान्ति पूर्वक अवलोकन किया ।
इस अवसर आपने पूर्व विधायक माधौसिंह डावर व मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला की मांग पर आजाद स्मृति मंदिर में क्रांतिकारियों व स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के साहित्य के साथ सर्वसुविधायुक्त वाचनालय बनाने के लिए प्रस्ताव नगर परिषद के माध्यम से मांगते हुए कलेक्टर महोदया को आजाद पार्क के लिए आबंटित जमीन पर सर्वसुविधायुक्त आजाद पार्क बने जिसका प्रस्ताव व पूर्ण विवरण भेजने के लिए निर्देशित किया साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार से बातचीत कर आजाद पार्क को भव्य व राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए अपने मंत्रालय से सहयोग करेंगे ।
इस अवसर पर जिला प्रशासन से कलेक्टर महोदया , एसपी साहब व नगर के सभी प्रमुख आला अधिकारी सहित नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती निर्मला डावर , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिजीत डावर, मण्डल उपाध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी , कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल , निर्मल जायसवाल व नितिन शाह भी कोविड नियमो का पालन करते हुए उपस्थित रहे ।
फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर आज़ाद स्मृति मन्दिर में आज़ाद जी को पुष्पांजलि अर्पित करते केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल।
addComments
एक टिप्पणी भेजें