महू (इंदौर). डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा अपने कर्मचारियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कोविड-19 की महामारी से बचाने के लिए सुरक्षा कवच के रूप में वेक्सीनेशन कैम्प का आयोजन बुद्ध विहार में किया गया. लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कैम्प में 18 वर्ष से ऊपर के उपरोक्त सभी लोगों को वेक्सीन लगाना अनिवार्य किया गया था.
कुलपति प्रो आशा शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का वेक्सीनेशन कैम्प में कड़ाई से पालन किया गया. सभी विभाग प्रमुखों को जिम्मेदारी दी गई थी कि अपने अधनीस्थ कर्मचारी जो कैम्पस में निवास करते हैं, उन्हें एवं उनके परिजनों के लिए वेक्सीन लगाना सुनिश्चित करें. विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया था कि कोई भी कर्मचारी या उसके परिजन वेक्सीन लगाने से छूट जाते हैं तो इसकी जवाबदारी संबंधित अधिकारी की होगी. निर्देशानुसार सभी लोग समय पर पहुंच कर वेक्सीन लगवाया. वेक्सीन सेंटर पर आने वाले कोविड प्रोटोकाल के साथ आधारकार्ड लेकर पहुंचे थे. वेक्सीनेशन कैम्प प्रात: 9 बजे शुरू हुआ और सायं 5 बजे तक शांतिपूर्वक चला. वेक्सीनेशन के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अलग अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई थी जिससे वेक्सीनेशन का कार्य सुचारू ढंग से पूर्ण हो गया.
addComments
एक टिप्पणी भेजें