सांसद डामोर अपने कर्तव्य को लेकर कर रहे लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा- यशवंत जैन

 झाबुआ-: सांसद गुमान सिंह डामोर जी ने आज झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा के बामनिया नगर में महाशय धर्मपाल MDH दयानंद आर्य विद्या निकेतन बामनिया में अखिल भारतीय दयानंद सेवा आश्रम संघ दिल्ली द्वारा समस्त देश भर में चल रही कोरोना वायरस की महामारी में लगे लॉकडाउन में अपनी स्वास्थ्य और परिवार की चिंता किए बिना राष्ट्रहित एवं जनता के प्रति कृतज्ञ भाव से कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, अभिनंदन पत्र देकर किया, साथ ही

जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण भी किया। संस्था द्वारा इसके पूर्व में भी रसोई चलाकर जरूरतमंदों को भोजन करवाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री डामोर ने संस्था द्वारा इस महामारी काल में सेवा के पुनीत कार्यों की प्रशंसा की तत्पश्चात खाद्यान्न वितरण वाहनों को भगवा झंडा दिखाकर ग्राम खवासा और मेघनगर के लिये रवाना किया ।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री विश्वास सोनी जी, मंडल अध्यक्ष श्री संदीप मंडल जी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात श्री डामोर विधानसभा के ग्राम रंभापुर में 15 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड एवं नाली के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर सभा को *संबोधित करते हुए आमजन से* *आग्रह किया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम से जुड़े साथ ही इस दिन से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण के महाअभियान का हिस्सा बने*।

इस अवसर पर प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य श्री ओम प्रकाश जी शर्मा, जिला पंचायत सदस्या श्रीमती देवली श्यामा ताहेड, महामंत्री श्री श्याम ताहेड, श्री राजमल पडियार जी,अध्यक्ष श्री सेवा डामोर जी, सरपंच श्री बाबू सिंह गणावा जी,श्री पपीश पानेरी जी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।






टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र