झाबुआ आलीराजपुर में पीएम मोदी के मन की बात को सुनने की लगी होड़-- यशवंत जैन

 झाबुआ जिले के , 19 मंडलों के, 214 बुथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी जी की बात

झाबुआ राष्ट्रीय गोरव के प्रतीक भारतीय इतिहास के सबसे अधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्र के नाम मन की बात दिनांक 27/06/2021 को प्रातः 11 बजे से सभी प्रमुख चैनल पर प्रसारित किया गया प्रदेश भाजपा के आहवान पर सम्पूर्ण देश के साथ झाबुआ जिले में भी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम जिले के , 19 मंडलों के 214 बुथों पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक के कुशल मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं द्वारा मन की बात को गंभीरता से सुना गया मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में लगी होड़ मन की बात के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी ने मिल्खा सिंह को हमारे बीच से कोरोना ने छीन लिया उस पर दुख व्यक्त किया तथा कहा की हम सभी को ओलंपिक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना चाहिए 21 जून के दिन पुरे देश में फ्री.वैक्सीन लगाने का विश्व रिकॉर्ड 31 करोड़ लोगों ने वैक्सीन टीकाकरण लगवाया सभी मिलकर टीकाकरण में अपना योगदान दें वैक्सीन टीकाकरण लगाना आवश्यक है कोरोना लगातार अपना रूप बदल रहा है सचेत रहें मन की बात में मोदी जी ने कहा कि इंडिया फर्स्ट अमृत महोत्सव से जरूर जुड़े वैक्सीन का डर मन से निकाल दे तथा देश का प्रत्येक व्यक्ति अपना तथा अपने परिवार का फ्री वैक्सीनेश करवा कर स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान प्रदान करे झाबुआ नगर में जिला भाजपा कार्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक रोटेरियन मनोज अरोड़ा मंडल महामंत्री, द्वय जुबान से गुण्डिया पपीश पानेरी अमीत शर्मा ओम भदोरिया नरेंद्र राठोरीया मितेश गादीया नाना राठौड़ राज थापा जिला मंत्री संगीता पलासिया रतनी भगोरा सायरा खान 

अजय डामोर आदि कायकर्ताओ ने मन की बात को ध्यान पूर्वक सुना उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर ने दी चित्र मोदी जी के कार्यक्रम मन की बात को सुनते हुए झाबुआ रानापुर मदरानी रायपुरीया कल्याणपुरा एवं सारंगी ग्राम पंचायत के काली घाटी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता |



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र