नेमावर की घटना को लेकर जनजाति विकास मंच ने दिया ज्ञापन~~यशवंत जैन

 चंद्रशेखर आज़ाद नगर:-जनजाति विकास मंच विकासखंड चंद्रशेखर आजाद नगर द्वारा नेमावर की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा समाचार पत्र द्वारा प्राप्त जानकारी हुई है कि नेमावर के हुकुम सिंह के खेत से 5 शव बरामद हुए हैं जिसमें एक महिला ममता बाई के साथ चार अन्य बच्चे हैं जो पिछले 47 दिनों से लापता थे कल आरोपी की क्षेत्र से 8 फीट के गड्ढे से पुलिस ने सभी के शव बरामद किए हैं समाचार पत्रों के अनुसार सुरेंद्र सिंह का प्रेम संबंध को लेकर हत्या करना प्रतीत होता है आरोपी सुरेंद्र सिंह राजनीतिक संबंधों को छत पर अपना प्रभाव समाज को बनाने का कार्य करता था आरोपी सुरेंद्र सिंह तोमर स्वयं के सारे हिंदू संगठन चलाता था और उसका भाई शक्ति सिंह तोमर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जिला प्रवक्ता है सभी आरोपियों के ऊपर सबसे सशक्त एवं कड़ी कार्रवाई की जावे और सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जावे जनजाति विकास मंच चंद्रशेखर आजाद नगर द्वारा राष्ट्रपति महोदय महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री महोदय से यही अपेक्षा करता है ज्ञापन का वाचन कलम सिंह डावर द्वारा किया गया

जनजाति नेता बबलू जमरा हरीश जमरा नानकिया मेड़ा अमित भयडिया शेरू अवासिया धर्मेंद्र जमरा उपस्थित थे 





टिप्पणियाँ