आउट डोअर जीम स्थापित करने का श्रेय लेने में पीछे नही रही कांग्रेस~यशवंत जैन


प्रदेष के खेल एवं युवक मंत्रालय की सौगात को भुना रहे झाबुआ विधायक- लक्ष्मणसिंह नायक

झाबुआ । कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही भाजपा द्वारा किये जाने वाले कल्याणकारी एवं जनहितैषी कामों के लिये श्रेय लेने में कोई कसर बाकी नही रखती है। जबकि वास्तविकता जनता एवं प्रशासन पूरी तरह जानते है । झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा युवक कांग्रेस के माध्यम से अपनी वाह वाही कराने की दृष्टि से समाचार माध्यमों में प्रेसनोट जारी करवा कर झुठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया है । जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक एवं जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण विभाग के माध्यम से झाबुआ नगर में डिग्री कालेज मेैदान पर युवाओ, गुड मार्निग क्लब के सदस्यों, बच्चों एवं महिलाओं के लिये ओपन जीम के तहत 11 एक्सरसाईज की मशीने दो दिन पूर्व ही स्थापित की गई है। और गुड मार्निग क्लब सहित युवा वर्गो एवं बच्चों एवं महिलाओं की सुविधा को देखते हुए विगत दिनों जिले के भ्रमण पर आये प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं कोविड प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग से विस्तार से चर्चा करके झाबुआ में तीन स्थानों पर आउट डोअर जीम स्थापित करने की मांग की गई थी, जिस पर मंत्रीजी ने यथाशीघ्र इसे स्थापित करवाने एवं क्रियान्वित करने का भरोसा दिया था और भाजपा की मांग पर ही जनहित में खेल एवं युवक कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थानीय महाविद्यालय के खेल मैदान के अलावा पुलिस गार्डन में ऐसे यंत्रो,मशीनों को स्थापित किया गया हेै । जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा इस दिशा में काफी योगदान दिया है । भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुसार साथ ही प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा इस अंचल में खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिये भी कदम उठाने जारही है । श्री नायक ने बताया कि तीन में दो स्थानों पर ये जीम स्थापित हो चुकी है तथा एक स्थान का चयन कर वहां भी ये सुविधा उपलब्ध कराइ्र्र जाना है। शासकीय महाविद्यालय खेल मैदान में पिछले तीन दिनों से स्थापित आउट डोअर जीम पर बडी संख्या में युवक, महिलायें, चिकित्सक एवं गुड मार्निंग क्लब के सदस्य इसका सदुपयोग कर रहे है। श्री नायक ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिले के सभी तहसील एवं ब्लाकों में भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये कृत संकल्पित है । उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने दी ।

सलग्न- 1-फोटो आउट डोअर जीम में महिलायें व्यायाम करती हुई

  2-डाक्टर्स तक यहां आरहे व्यायाम करने

------------------------------------------------




टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र