कोरोना महामारी के दौरान कार्य करने वाले डॉक्टरों का हुआ सम्मान

 शहर में कोरोना महामारी के दौरान कार्य करने वाले प्रायवेट क्षेत्र के तिवारी नर्सिंग होम के चिकित्सकों डॉ महेश तिवारी, डॉ सौरभ, डॉ अनुपम, डॉ विभव, डॉ शिक्षा तिवारी जी के साथ हॉस्पिटल के नर्सिंग व सेनिटेशन स्टाफ का शहर की संस्थाओं सामाजिक विचार मंच, सिंग फॉर ए कॉज़ फाउंडेशन, बाबा अमरनाथ यात्रा ग्रुप, रोटेक्ट क्लब, लायनेस क्लब चांदनी, आइडियल लाइफ क्लब, विशाल पत्रकार उत्सव समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, वामा क्लब, सर्व ब्राह्मण महिला मण्डल, इनरव्हील क्लब एवं प्रतिभा पैथालॉजी महू के सहयोग से किया गया। 

इस उपलक्ष्य पर संस्थाओं से वंदना जायसवाल, स्वाति शर्मा, स्वाति व्यास, पायल परदेशी, संगीत माहेश्वरी, सरदार मालवीय एवं डॉ अनुपम श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे

कार्यक्रम का संचालन मनीष श्रीवास्तव व आभार डॉ मोनिका शर्मा ने माना 



टिप्पणियाँ