चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- विगत दिनों ग्राम बरझर में मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना में फरियादी मन्नान पिता सैफुद्दीन बोहरा निवासी बरझर ने उसके आंगन में रखी मोटरसाइकिल क्रमांक Gj-17-BJ 8273 इंजन नम्बर MBLHAR231J5C01019 चेचिस नम्बर HA11ENJ5C01847 डीलक्स काले रंग ब्लू पट्टे की आंगन में रखकर व्यापार में व्यस्त हो जाने पर आरोपी गोविंद पिता मोहन जाती मावी भील निवासी बोरकुण्डिया का चकमा देकर चुराकर ले गया था ।मन्नान की रिपोर्ट पर बरझर पुलिस ने अपराध क्रमांक 256/2021 धारा379 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना की विवेचना के दौरान गोविंद की तलाश करने पर गोविंद मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया था जिसे बरझर पुलिस टीम चौकी प्रभारी ऊनि. माधुसिंह हाड़ा सउनि. रामवीरसिंह सेंगर ,सउनि. कालुसिंह अलावा आरक्षक 327 देवीसिंह बामनिया आरक्षक 276 राकेश अनारे ने शुक्रवार को मुखबरी लगाकर सेजावाडा रोड़ से मुखबिर की सूचना पर पकडाहै। गोविंद अन्य चोरी मामले में पूछताछ की जा रही है।
फ़ोटो 01 बरझर :- मोटरसाइकिल चोर गोविंद पुलिस की हिरासत में।
addComments
एक टिप्पणी भेजें