विपक्षी ताकतों के षड्यंत्रों पर मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष ने किया मीडिया विभाग का मार्गदर्शन


*तथ्यों और तर्कों के साथ षड्यंत्रों का मुकाबला करें -मुख्यमंत्री



भोपाल। हमारे विरोधी मैदान में नहीं सिर्फ सोशल मीडिया पर लड़ाई लड़ रहे हैं। उनके नेता रोज कोई न कोई षड्यंत्र रचकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं। इसलिए हमारी मीडिया विभाग की टीम को तथ्यों और तर्कों के साथ कांग्रेस एवं अन्य विरोधियों के षड्यंत्रों का मजबूती से जवाब देना चाहिए। इसके साथ ही हमें केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने का भी काम करना है। संगठन और सरकार के समन्वय के साथ पार्टी को मजबूत करें। 

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सह मीडिया प्रभारियों एवं प्रवक्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने भी अपना मार्गदर्शन उद्बोधन दिया। 

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं हैं और इतने विकास कार्य किए हैं जितनी आजतक किसी भी सरकार ने नहीं किए हैं। हमारे पास बताने के लिए अनेक उपलब्धियां हैं। जिसके आधार पर हम आक्रामक होकर अपना पक्ष रखें। 

इसी क्रम में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने नव नियुक्त सह मीडिया प्रभारियों एवं प्रवक्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारी मीडिया विभाग की टीम सभी अनुभवी और अपने-अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञ हैं। हम सभी को टीम भावना के साथ काम करना है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने आपको सौंपी है, इसके लिए आप लगातार सक्रिय रहें और नियमित अध्ययन करें। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जाने वाले झूठ को दृढ़ता के साथ जवाब देने की बात कही। 

प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि संवाद, संबंध, समन्वय और तारतम्यता के साथ काम करने की बात कही।

 प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने मीडिया विभाग ओर से मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री का स्वागत किया। बैठक का संचालन प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र