यूजीसी स्ट्राईड कम्पोनेंट-1 की बैठक सम्पन्न

डाॅ. अम्बेडकर नगर। भारत सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली की महत्वाकांक्षी स्कीम स्ट्राईड के अन्तर्गत डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, डाॅ. अम्बेडकर नगर (महू) के अन्तर्गत पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी जिलों में सोशल एक्शन रिसर्च कार्य किया जा रहा है।

विश्वविद्यलाय की माननीय कुलपति प्रो. आशा शुक्ला की अध्यक्षता में यूजीसी स्ट्राईड कम्पोनेंट-1 की उच्च स्तरीय मेंटरिंग और मानिटरिंग बैठक आज दिनांक 2.9.2021 को सम्पन्न हुई। बैठक में यूजीसी द्वारा नामित सम्मानीय सदस्य प्रो. अंजूशरण उपाध्याय, प्राध्यापक, राजनीतिशास्त्र अध्ययनशाला, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सम्मानीय सदस्य पद्मश्री डाॅ. जनक पलटा मेग्लिगन, निदेशक, जिमी मेगलिगन सेन्टर फाॅर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, इन्दौर एमीनेंट स्काॅलर के रूप में नामित सम्माननीय सदस्य प्रो. यतीन्द्र सिंह सिसोदिया, निदेशक, मध्यप्रदेश सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान, उज्जैन, श्री अजय वर्मा, कुलसचिव एवं निदेशक डाॅ. डी.के. वर्मा सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम परियोजना निदेशक डाॅ. डी.के. वर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सम्माननीय सदस्यों का स्वागत किया। तदोपरान्त बैठक से संबंधित सभी पहलुओं को सम्माननीय सदस्यों को आदिवासी जिलों में ब्राउस द्वारा किये जा रहे सोशल एक्शन रिसर्च कार्यों से अवगत कराया। प्रो. डी.के. वर्मा ने प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलों में सोशल एक्शन रिसर्च एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंट सेन्टर खोलने का प्रस्ताव दिया जिसकी समिति द्वारा सैंदातिक सहमति दी गयी।
बैठक में पद्मश्री डाॅ. जनक पलटा, निदेशक, जिमी मेगलिगन सेन्टर फाॅर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, इन्दौर ने विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे सोशल एक्शन रिसर्च प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संतोषप्रद बताते हुए प्रशंसा की और जिन महाविद्यालयों से विश्वविद्यालय का अकादमिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है, को एक सराहनीय पहल बताते हुए सुझाव दिया कि महाविद्यालयों में सोशल एक्शन रिसर्च पर ध्यान देते हुए उनको और अधिक शोध आधारित बनाया जाये।
प्रो. यतीन्द्र सिंह सिसोदिया, निदेशक, मध्यप्रदेश सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान, उज्जैन द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान भी विश्वविद्यालय द्वारा सोशल एक्शन रिसर्च प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने पर विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया बधाई दी एवं कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा निरन्तर प्रगति करते हुए कार्य सम्पन्न किए जा रहे हैं यह अत्यन्त प्रसन्नता की बात है।  
स्ट्राईड परियोजना की अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने शोध परियोजना अभी तक किये गये कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा की तथा कहा कि परियोजना निदेशक प्रो. डी.के. वर्मा के मार्गदर्शन में संचालित शोध परियोजना की टीम द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया है। अन्त में उन्होंने परियोजना में सम्मिलित सभी टीम के सदस्यों को बधाई दी।
अन्त में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अजय वर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सम्माननीय सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र