क्षमापना दिवस पर 84 लाख जीवो से क्षमायाचना के साथ भगवान का एवं तपस्वी का वरघोड़ा निकाला~ यशवंत जैन

चंद्रशेखर आजादनगर:- नरस्याभरणं रूपं रूपस्याभरणं गुणः। गुणस्याभरणं ज्ञानं ज्ञानस्या भरणं क्षमा , अर्थात क्षमा ही वीरो का आभूषण है आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व आराधना के अंतिम दिवस चंद्रशेखर आजादनगर में जैन समाजनो ने शुक्रवार को सामूहिक संवत्सरी प्रतिक्रमण कर संसार मे 84 लाख जीवो से क्षमा याचना की ओर अपने जीवन को कर्म निर्झरा से मुक्त कराया शनिवार को सुबह 10 बजे स्थानीय सुविधिनाथ जैन मंदिर से भगवान का व तपस्वी का भव्य वरघोड़ा ढोल बाजो के साथ पंचरंगी ध्वजा लेकर समाजनो ने निकाला वरघोड़े में नन्हे मुन्ने बच्चो से लेकर बडे बुजुर्गों ने आपस मे एक दूसरे से चरण स्पर्श कर गले मिलकर 12 माह में बोले चाले अविनय हुआ हो छोटे बड़ो से क्षमायाचना की वरघोड़े में समाजनो ने घर घर भगवान की गहुली कर भगवान को अक्षत से बधाया। वरघोड़े में महिलाएं बच्चे गरबा नृत्य करते हुए भगवान की जय जयकार करते चल रहे थे वरघोड़ा नगर भृमण के पश्चात पुनः जैन मंदिर पर पहुचा यहां उपाश्रय में सभा में श्रीसंघ के वरिष्ठ वीरेंद्र कुमार जैन ,श्रीसंघ के कोषाध्यक्ष योगेश जैन नवीन अध्यक्ष यशवन्त जैन व महिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम जैन ने सभा को सम्बोधित किया व तपस्वी की अनुमोदना की साथ ही अट्ठाई तप करने वाली श्रीमतीअन्तिमबाला बहन का बहुमान श्रीसंघ व महिला परिषद द्वारा किया गया। इस अवसर पर तपस्वी के पारणा का गीत श्रीमती पूजा सावन जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2019-20 व 2021 में यतीन्द्र ज्ञानपीठ की परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी एवं पर्युषण पर्व के दौरान की गई आराधना में बच्चो को प्रमाणपत्र व नगद राशि का वितरण भी किया गया इस अवसर पर स्वामीवत्सल्य के आजीवन लाभार्थी वीरेंद्र कुमार नानालालजी सालेचा व्होरा परिवार की ओर से रखा गया।

फ़ोटो 1 आजादनगर :- चंद्रशेखर आजादनगर में क्षमापना दिवस पर समाजनो ने निकाला भगवान का वरघोड़ा।

फ़ोटो 3 आजादनगर :- तपस्वी बहन का बहुमान करते श्रीसंघ।

फ़ोटो 2 वरघोड़े में गरबा नृत्य करती महिलाएं।

फ़ोटो 04 इनसेट में तपस्वी बहन। 







टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र