सांसद डामोर और पूर्व विधायक माधोसिंह डावर नेकिया भूमिपूजन~यशवन्त जैन

 चंद्रशेखर आज़ाद नगर :-ग्राम पंचायत बरझर में शुक्रवार को रतलाम झाबुआ अलिराजपुर क्षेत्रीय सांसद श्री गुमानसिंग डामोर और पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ने महाकाली मंदिर पर  पहुंचकर माताजी दर्शन  कर पूजा की गई उसके  पश्चात  *सेवा ओर समर्पण* के अंतर्गत समग्र  स्वच्छता अभियान  में २८ लाख की लागत से बरझर कस्बे में बनने वाली नाली  निर्माण  का भूमि पूजन कर  किया सांसद जी के साथ स्थानीय सरपंच सेजल बारिया ने किया इस अवसर पर महाकाली मंदिर समिति ने मंदिर जीर्णोद्धार के लिए  सांसद जी को आवेदन दिया जिसमे पूर्व विधायक मधोसिंग डावर  विधानसभा चुनाव प्रभारी जोबट पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल  आज़ादनगर मंडल अध्यक्ष मनीष  शुक्ला  भाजपा मंडल अध्यक्ष  बरझर जितेंद्र पंचाल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिजीत मोंटी डावर सरपंच श्री सेजल बारिया भाजपा जिला मंत्री  हिमसीह बारियाँ  गोपाल भाई माँगीलाल परजापत सुरेश पंचाल शंकरलाल राठोर कनु गोरधन राठोड राजेंद्र पंचाल रमेश साहू आदि कार्यकर्ता ओर गणमान्य नागरिक उपास्थित थे 




टिप्पणियाँ