महा. प. सह. संस्था की सर्वसाधारण सभा सम्पन


दिनांक 26/09/2021 रविवार को मोतीमहल परिसर महू मे महाराष्ट्र परस्पर सहकारी संस्था मर्यादित महू की सर्वसाधारण सभा कोरोना नियमो के पालन के साथ संस्था अध्यक्ष श्री मुकेश कौशल की अध्यक्षता मे सम्पन हुई।

भारतीय सेना के शहीद वीर जावानों तथा संस्था के दिवंगत सदस्यो को श्रद्धांजली देने के उपरांत संचालक मण्डल का बेज लगा कर स्वागत किया। संचालक मण्डल द्वारा लक्ष्मी माता के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर सभा की कार्यवाही का विधिवत शुभारम्भ हुआ।

सर्वप्रथम संस्था प्रबंधन श्री नवीन पंवार ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया तदुपरांत कोषाध्यक्ष श्री सुधीर शर्मा द्वारा लाभ का विनियोजन तथा आगामी बजट प्रस्तुत किया गया।

अध्यक्षीय उद्बोधन मे श्री मुकेश कौशल ने बताया कि यह संस्था 1975 से पंजीबद्ध हो कर सतत् गरीब कल्याण मे लगी हुई है। हमारी संस्था के अधिक्तम सदस्य मजदूरी पेसा , सब्जी फल, विक्रेता या छोटी मोटी नौकरी करने वाले है। ऐसे सभी लोगो को ऋण की अवश्यक्ता होने पर बैंक से इन्हे कागज अर्थात आय का प्रमाण पत्र, बैंक स्टेट मेन्ट, गुमास्ता आदि नही होने के कारण सहयोग नही मिल पाता है। संस्था उन भी को कम ब्याज दर एवं आसान किस्तो पर ऋण उपलब्ध कराती है।

इस वर्ष संस्था सदस्यो को दिये जाने वाले ऋण की अधिक्तम सीमा को 70 हजार से बढ़ा कर 1 लाख करने जा रही है। साथ ही ब्याज दर मे भी 2 % की कमी कर ग्राहको को लाभ पहुंचाना चाहती है।

संस्था आर्थिक व्यवहार के साथ ही अपना सामाजिक दायित्व निभाने मे भी पीछे नही है। अतः संस्था द्वारा प्रतिवर्ष अपने सदस्यो के होनहार बच्चो का सम्मान डॉ अम्बेङकर मेधावी विद्यार्था सम्मान के रुप मे करती है। इस वर्ष भी 18 विद्याथीयों सम्मानीत किया गया। साथ ही विश्वव्याापी कोरोना महामारी के समय समाज के अनेक लोगो ने *नर सेवा ही नारायण सेवा* को ध्येय मान कर सतत् सेवा कर मानवता की अलख जगाई । संस्था के ऐसे 18 सदस्य जो कोरोना योद्धा सिद्ध हुए । उन्हे भी मंच से सम्मानित कर संस्था गौरव की अनुभूति कर रही है।

अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात संचायक श्री सुरेश इंगले द्वारा प्रस्ताव का वाचन किया गया ।जिसे सभा ने सर्वासहमती से ऊँ की ध्वनि के से पारित किया। 

कार्यक्रम की अगली कड़ी मे कु. प्रांचल कौशल, हर्षाली महाजन, राधिका पंवार, स्वेच्छा पाल, स्मृति वानखड़े, भविष्य मौर्य, प्रद्युम्न धामन, अभिलाषा सावरकर, एलिन पास्कल, प्रिंस ढोलिया, समीक्षा पाल, मनीष राजोलिया, विवेक मण्डलोई, पिंकी कौशल, करण कौशल, अभिषेक तंवर, कु. सपना स्वामी को *डॉ. अम्बेडकर मेधावी विद्यार्थी सम्मान* योजन के तहत देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिखित *एग्जाम वॉरियर* पुस्तक, पेन तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

*कोरोना योद्धा सम्मान* के तहत डॉ गुणवन्त भाटी, हेमराज पाल, कु. किरण कौशल, श्रीमती अर्चना धामन , राकेश जरमा आदि को प्रशस्ति पत्र, शॉल तथा ऑक्सिजन उत्पादक पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया

आभार संचालक श्री विजय भाभर ने माना संचालन श्री प्रथमेश कौशल एवं कु. अंशिका नरविरया ने किया।

श्रीमती रंजीता कौशत द्वारा प्रस्तुत राष्ट्र गीत वन्देमातरम् के साथ सभा का समापन हुआ।

इष अवसर पर विशेषरुप से श्रीकुमारन् नायर, पंकज देवडा, मुकेश मेहरा, ओमनारायण नरवरिया, तेजकुमार राजोलिया श्रीमती संगीता नरवरिया आरती कौशल आदि उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी मुकेश कौशल ने दी। 





टिप्पणियाँ