शक्ति उपासना राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के आयोजन को लेकर डा. दवे के नेतृत्व वाले दल ने लिया जायजा


14 अक्टूबर 2021 गुरुवार सायं 8 बजे कोतवाली चौक महू पर  मध्यप्रदेश सरकार के साहित्य अकादमी (म. प्र. संस्कृति परिषद् ) संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा राष्ट्र रक्षा हेतु शक्ति उपासना नाम से एक राष्ट्रीय कविसम्मेलन  सुश्री उषा ठाकुर (संस्कृति, पर्यटन, एवं अध्यात्म मंत्री म. प्र. सरकार ) के मुख्य आतिथ्य मे राष्ट्रीय कवि श्री सत्यनारायण सत्यन (इन्दौर), श्री सुरेन्द्र शर्मा (दिल्ली), श्री हरिओम पंवार (मेरठ), श्री कमलेश शर्मा मृदु(सीतापुर), श्री गजेन्द्र सोलंकी (दिल्ली), श्री मुकेश मोलवा (इन्दौर), प्रियंका राय (बनारस), श्री राकेश दांगी(इन्दौर), श्री मुन्ना बैटरी (मंदसौर) की ओजस्वी प्रस्तुति से आयोजित किया जाना है। इस आयोजन की व्यवस्था एवं स्थान निरिक्षण हेतु म. प्र. साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकाश दवे , राकेश सिंह भोपाल से पधारे स्थानीय समन्वयक श्री मुकेश कौशल एवं श्री राम किशोर शुक्ला आदि ने स्थान का निरिक्षण किया।





टिप्पणियाँ