चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- धर्म रहेगा तो देश सुरक्षित रहेगा , हमे देश को सुरक्षित रखना है तो अपनी संस्कृति को मजबूत करना होगा उक्त विचार जिला धर्म जागरण प्रमुख हरीसिंह जमरा ने धर्म सभा में कहे धर्म सभा में अखिल भारतीय मां नर्मदा भक्त मंडल के राष्ट्रीय सयोजक स्ंत उपेंद्र बाबा ने सभी को धर्म का कार्य करने का संकल्प करवाया इस अवसर पर रेमसिंह डोडवे ने सभी को लवजेहाद और धर्मांतरण के खिलाफ एक जुट होकर उन्हें जो ऐसा कर रहे हे उन्हें गांव में घुसने नही देना हे और जो अज्ञानवश चले गए हे उन्हें पुनः वापस लाना हे । कार्यकर्म में छकतला के आस पास के 40 गावो के सेकडो भक्त मोटरसायक से समलित होकर पहुंचे और हनुमान मंदिर से रानी काजल माता तक 2 किलोमीटर पैदल चुनरी लेकर पहुंचे आगे स्थानीय कन्याए कलश लेकर चल रही थी कार्यक्रम का संचालन बसंत बहिडिया ने और अतिथ्यो का स्वागत तोलसिंह निगवाल ने किया उक्त जानकारी प्रवीण चौहान ने दी ।
चंद्रशेखर आजाद नगर में हुई धर्म जागरण चुनरी यात्रा~ यशवंत जैन
addComments
एक टिप्पणी भेजें