भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , उच्च शिक्षा विभाग एवं नेहरू खेल युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के तत्वाधान में आईआईएसटी/आईआईपी/आईआईएमआर महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई व क्रीडा विभाग के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन दिनांक 28 सितंबर 2021 को महाविद्यालय के माननीय महानिदेशक श्री अरुण एस. भटनागर के मुख्यातिथ्य में एवं प्राचार्य डॉ. केशव पाटीदार (आईआईएसटी) , डॉ. दिनेश कुमार मिश्रा (आईआईपी) , डॉ. ए.के. सिंह (आईआईएमआर) , जी.एम. फाइनेंस राजेश भंडारी , अधिष्ठाता , विभागाध्यक्ष तथा शिक्षक एवं स्टाफ-गण की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न किया गया।
महानिदेशक श्री अरुण एस.भटनागर ने मशाल जलाकर सभी अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष को मशाल के साथ एकजुटता का परिचय देते हुए दौड़ लगाकर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया तथा अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ गणों को खेलों के प्रति जागरूक किया एवं प्रतिदिन व्यायाम एवं योगा करने के लिए प्रेरित किया ताकि हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश मजबूत बनेगा इसके साथ ही सभी को शपथ दिलवाकर एक मूल मंत्र दिया जिसमें “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” को अपने जीवन में शामिल करने के लिए निवेदन भी किया । कार्यक्रम का संचालन डीन, फिजिकल एजुकेशन सुखदेव बंबोरिया ने किया तथा आभार पीआरओ श्री रंजन पोद्दार ने माना । उपरोक्त जानकारी द्रोणाचार्य दुबे ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें