अत्यन्त ही दुख के साथ सूचित किया जाता हैं, कि मेरे पिता जी ठाकुर जसराम सिंह रावत जी डिप्टी कमांडेंट (से ०नि०)/ सी आर पी एफ जो कि वीरता के लिए शौर्य चक्र विजेता एवं युद्ध सेवा पदक , एवं राष्ट्रपति के विशिष्ठ सेवा पदक से सम्मानित थे , का स्वर्गवास / देवलोक गमन दिनांक 22/10/2021 की सांय काल लगभग 05:45 को बड़वाह के दादा दरबार हॉस्पिटल में हुआ ,
जिनको दिनांक -23/10/2021 को सी आई एस एफ , आर टी सी बड़वाह के कमान्डेंट श्री ० इला चन्द्र पाण्डेय, प्रथम आरक्षित वाहिनी बड़वाह के कमान्डेंट श्री ० वी ०पी० सिंह, डिप्टी कमांडेंट श्री ० मनी भारती एवं सी आई एस एफ बड़वाह के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने पूरे सैनिक सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की एवम् पार्थिव देह को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र भीम सिंह रावत / निरीक्षक ने दी,
इनके अन्तिम संस्कार में परिवार के समस्त परिवारजन , बड़वाह, बलवाडा, सनावद, इन्दौर, मंदसौर , उत्तराखण्ड राज्य, दिल्ली एवं नीमच के गणमान्य नागरिकों ने अपनी सादर श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिवारजनों को धीरज बंधाया ।
ठाकुर जसराम सिंह रावत जी की वीरता के किसान को देश के सबसे बड़े अर्ध सैनिक बल सी आर पी एफ ने अपने तीन बहुमूल्य पुस्तकों में संजो कर रखा हुआ है ,
वे अपनी वीरता एवम् कर्तव्य परायणता के लिए सी आर पी एफ में बहुत ही प्रसिद्ध है ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें