घर के समीप ही संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
-पुलिस जुटी जांच में
बड़वानी। जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम खुरमपुरा में रविवार सुबह एक युवक का शव उसके घर के समीप ही पाया गया। इस बात की सूचना ग्राम में तेजी से फैली। संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से ग्राम में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचवाया।
जानकारी अनुसार 30 वर्षीय अनिल पुत्र बाबुलाल जाधव का शव रविवार सुबह ग्राम के लोगों ने सड़क पर पड़ा देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। ठीकरी थाना प्रभारी सोनू शितोले सहित टीम मौके पर पहुंची और मौका पंचनामा बनाया। डीएसपी कुंदनसिंह मंडलोई ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक सीधा-सादा व्यक्ति था, उसकी किसी से दुश्मनी नहीं हो सकती। मृतक के दो बेटे हैं।
फोटो- ठीकरी के समीप ग्राम खुरमपुरा में युवक का शव मिलने पर निरीक्षण करते पुलिस टीम।
addComments
एक टिप्पणी भेजें