महू राइडर्स क्लब ने अपने नए प्रतीक चिन्ह के परिचय के साथ राइडर्स का भी किया समान

 महू राइडर्स क्लब शहर का मोटरसाइकिल क्लब है जो करीब दो वर्षों कई राइड्स पूर्ण किये है। हाल ही में ग्रुप ने कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें नया प्रतीक चिन्ह का परिचय दिया, इस चिन्ह को ग्रुप की महिला संस्थापक श्रीमती वर्णिनी मोहन्ती ने बनाया।

इस कार्यक्रम में ग्रुप के संरक्षक श्री राजकुमार सोनी जी भी शामिल थे। मुख्य अतिथि के रूप में रॉयल एनफील्ड के श्री वसु पिल्लई जी थे। श्री सोनी एवं श्री वसु जी ने ग्रुप की एकता और पारिवारिक जैसे भाव की तारीफ की।

इस कार्यकर्म में उन राइडर्स को सम्मान दिया गया जिन्होंने ऐसे राइड्स करीं है जो हर राइडर के ख्वाबों में से एक है। महिला राइडर्स जिनका सम्मान हुआ - श्रीमती गायत्री अग्रवाल जिन्होंने सिल्लीगुड़ी से महू राइड किया । कुमारी अंजलि जोशी (बुलेट गर्ल) इंदौर से गोआ, डर्ट राइड की 5 बार विजेता रही है। पुरुषों में गौरव शर्मा- पंकज काम्बले, कुंदन शर्मा जिन्होंने लेह लदाख राइड करी है। मेजर निर्ज़हर अग्रवाल जी ने स्पिटी वैली राइड एवं पूर्वात्तर भारत की राइड की है। कुणाल शर्मा, डॉक्टर राहुल पशुपथि ने पंच केदार यात्रा। चिराग टपरिया , जगदीश चौह ने राजस्थान यात्रा की है।

अब से हर साल यह कार्यक्रम होगा जिसमें राइडर्स को सम्मान दिया जाएगा।

 जनवरी में मध्य भारत इंदौर शहर के बाइकर्स ग्रुप का यूनाइटेड सेंट्रल रिदैर्ज़ मेनिया मांडव में आयोजित होने वाला है उसके विषय में सभी राइडर्स को बताया गया। ग्रुप के संस्थापक डॉ. सौरभ मोहन्ती, अमोल नवल है एवं संचालक विशाल गुरुंग, अनुराग एलीशा, जयंत सोनी, आशीष सोनी, समर्थ शर्मा, चिराग टपरिया, अनुपल बजाज एवं आशिर देव है। 





टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र