लव जिहाद से बचाने के लिए दबंग हिंदू सेना का बड़ा प्लान, बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सिखाई लाठी एवं तलवार

 ○ लव जिहाद से बचाने के लिए दबंग हिंदू सेना का बड़ा प्लान 

○बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सिखाई लाठी एवं तलवार 

○मार्शल आर्ट का भी देंगे प्रशिक्षण 

○दबंग हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमहंस डॉ अवधेशपुरी जी महाराज के उद्बोधन के साथ हुआ समापन । सेना के संस्थापक लोकेश शर्मा एवं ललित परमार द्वारा मुस्कान सिसोदिया के मार्गदर्शन में बालिकाओं की आत्मरक्षा के उद्देश्य से तराना में तीन दिवसीय बालिका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था ।

○ इस अवसर पर महाराज श्री ने कहा कि वर्तमान समय में लव जिहाद जैसी समस्याओं का सामना करने के लिए बालिकाओं को आत्म प्रशिक्षण की आवश्यकता है । हमारे आदर्श देवी एवं देवताओं के हाथ में सत्र एवं शास्त्र दोनों ही इस बात का प्रतीक हैं कि हमें राक्षसों पर विजय प्राप्त करने के लिए शास्त्रों की भी आवश्यकता है एवं शस्त्रों की भी ।बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सकारात्मकता के साथ स्वयं प्रशिक्षित होना चाहिए ।क्योंकि न तो उनकी रक्षा सरकार कानून बनाकर के कर पा रही है और नहीं माता-पिता उनके साथ 24 घंटे रह सकते हैं । ऐसी स्थिति में अपनी रक्षा उनको स्वयं ही करनी होगी ।इसके लिए दबंग हिंदू सेना जगह जगह आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करेगी ।तथा नई पीढ़ी को प्रशिक्षण के साथ-साथ संस्कार प्रदान करने का कार्य करेगी । 

○ महाराज श्री जी द्वारा शिविर की प्रशिक्षिका मुस्कान सिसोदिया ,प्रतिभावान बालिकाओं एवं दबंग हिंदू सेना के पदाधिकारियों व सहयोगियों का भी सम्मान किया गया । 

○ इस अवसर पर आचार्य दीपक , तहसील तहसील तराना अध्यक्ष राहुल भट्ट तहसील , बड़ौद अध्यक्ष राहुल शर्मा , महेंद्र सिंह देवड़ा ,विपुल शर्मा ,मनोहर गुर्जर ,लोकेंद्र सिंह राजपूत , शुभम शर्मा एवं विशाल प्रजापति आदि दबंग हिंदू सेना के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।





टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र