राज्य स्तरीय आनंद उत्सव ट्रॉफी-2021 का 12वां संस्करण 22 दिसंबर से~यशवंत जैन


 राज्य स्तरीय आनंद उत्सव ट्रॉफी-2021 का 12वां संस्करण 22 दिसंबर से, आयोजन को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, विभिन्न विभागों की कुल 24 टीमे करेगी सहभागिता

झाबुआ। लगातार 12वंे वर्ष में आयोजित होने वाली कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ की आगामी 22 से 26 दिसंबर तक स्थानीय शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर शासकीय अंतर्विभागीय विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 को लेकर क्लब के संरक्षक लाला कप्तान की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभा कक्षा में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम टीमो की अनुशासन समिति का गठन किया गया। जिसमें वरिष्ठ सदस्यों को सर्व-सहमति से अनुशासन समिति में शामिल किया गया।

बैठक में बताया किस इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें सहभागिता कर रही हैं। जिसमंे पुलिस इलेवन, स्वस्थ इलेवन, होमगार्ड इलेवन, न्याय इलेवन, कलेक्टर इलेवन, अध्यापक इलेवन, एमपीईबी इलेवन, महाविद्यालय इलेवन, नगरपालिका इलेवन, पटवारी इलेवन, ट्रायबल मिक्स इलेवन, कृषि इलेवन, पुलिस इलेवन बी, मिक्स इलेवन बी, फ़ॉरेस्ट इलेवन, जिला पंचायत इलेवन, ट्राइबल इलेवन, भू-अभिलेख इलेवन, स्वस्थ इलेवन-बी आदि विभागों की टीम सहभागिता करेंगी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत टीम के मेंटर विवेक पेंटर द्वारा सभी टीमो को अनुशासन, समय का ध्यान रखने हेतु आग्रह किया। क्लब के वरिष्ठ संजय सोलंकी ने सभी टीमो को टीम भावना, संयम, खेल भावना का ख्याल रखने हेतु समझाईश दी। क्लब के मार्गदर्शक जितेन्द्र शक्तावत उर्फ लाला कप्तान ने टीमो को सभी में सकारात्मक ऊर्जा, जोश के साथ होश, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखने, बेहतर संवाद रखने, शारीरिक एवं मानसिक परिपक्वता को बढ़ाने पर ध्यान आकर्षित किया।

खेल मैदान पर विभागीय योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार

क्लब के अध्यक्ष नजरू मेड़ा द्वारा टीमो को महाकुंभ में जीत एवं हार से ज्यादा खेल भावना पर जोर देने हेतु निवेदन किया। सभी टीमो को तय खिलाड़ियों की सूची आयोजन समिति को जमा करने हेतु समय का पालन करने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर सभी विभागों की शासकीय एवं जनकल्याणकारी योजनों के स्लोगन, फ्लेक्स, बेनर आदि खेल मैदान पर लगाने के संबंध में टीमो को कलेक्टर महोदय के निर्णय से अवगत कराया। क्लब के कोच नरेशराज पुरोहित ने मैच में तकनीकी नियम एवं अनुशासन नियम का विस्तार से उल्लेख किया।

यह रहे उपस्थित

बैठक में सभी टीमो के कप्तानो, कोचों, सदस्यों विशेषकर वरिष्ठ सदस्य रविन्द्र तंवर, विनोद बढ़ई, रिंकू चौहान, भूपेंद्र मेड़ा, विकास चौहान, राजेन्द्र परमार, कर्मचारी नेता मसानिया, अर्पित तिवारी, राजेन्द्र अमलियार, खुमान भिंडे, दिनेश डुडवे, भूपेंद्र मेडा आदि उपस्थित थे। संचालन सवेसिंह गामड़ ने किया एवं आभार क्लब के कप्तान भूपेंद्र बर्डे ने माना। उक्त संपूर्ण जानकारी क्लब के सचिव प्रदीप रामावत ने दी।

फोटो 005 -ः कलेक्टोरेट में टूर्नामेंट की ट्राफी के साथ आयोजक सीएसजे क्लब के पदाधिकारी-सदस्यगण।


टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र