*“देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण” - सबका साथ • सबका विकास • सबका प्रयास • सबका विश्वास* -
विषय पर ‘नेहरू युवा केंद्र इंदौर’ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय विक्रांत कॉलेज में किया गया l इस अवसर पर निर्णायक मंडल मैं लाइफ स्किल्स कोच एवं शिक्षाविद जसवंत सिंह बिष्ट , इंदौर लॉ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ आशीष श्रीवास्तव एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की डॉ सुप्रिती यादव थे l
इस अवसर पर राज्य जनकल्याण सामाजिक संस्था के अध्यक्ष श्री राजकुमार बागड़ी, विक्रांत कॉलेज के डीन डॉ सुभाष मसीह, नेहरू युवा केंद्र इंदौर की उप राज्य निदेशक श्रीमती तारा पारगी जी, श्री विजय यादव, कार्यक्रम अधिकारी नेहरू युवा केंद्र इंदौर विशेष रूप से उपस्थित थे l
इस प्रतियोगिता में इंदौर के कुणाल भवर विजेता रहे ,
addComments
एक टिप्पणी भेजें