अलीराजपुर में तीन दिवसीय ’निर्झरणी महोत्सव’ का ककराना मां नर्मदा के पूजन से हुआ शुभारंभ~ यशवंत जैन

 कुलवट में कलाकारों का हुआ जोरदार स्वागत 

अलीराजपुर, 20 दिसंबर 2021 

संस्कृति संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जिला प्रशासन-अलीराजपुर के सहयोग और समन्वय से तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ ककराना में मां नर्मदा के पूजन, आरती से हुआ। संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव तथा नदियों के प्रति धन्यता प्रकट करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की स्मृति में 20 से 22 दिसम्बर, 2021 तक अलीराजपुर के राजवाड़ा परिसर में तीन दिवसीय ’निर्झरणी महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय समारोह में मध्यप्रदेश के जनजातीय एवं लोकनृत्य प्रस्तुतियाँ, चन्द्रशेखर आजाद पर केन्द्रित ’गगन दमामा बाज्यो’ नाट्य प्रस्तुति तथा वनवासी लीलाएँ भक्तिमती शबरी एवं निषादराज गुह्य लीला-नाट्य प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही महोत्सव में वनवासी लीला नाट्य पर आधारित 50 चित्रों की चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई है। उक्त आयोजन में जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुतियां संयोजित होंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ आज अलीराजपुर के ककराना में मां नर्मदा के सुरम्य घाट पर विभिन्न जिलों के जनजातीय नृत्य दलों के कलाकारों द्वारा मां नर्मदा की आरती, पूजन से किया गया। ग्राम कुलवट में कलाकारों का ग्रामीणजनों से जोरदार स्वागत किया। ढोल-मादल के साथ ग्रामीण वेषभूषा में नृृत्य करते हुए कलाकारों का पुष्पवर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। उक्त सभी कलाकार यहां से ककराना पहुंचे। ककराना में मां नर्मदा का पूजन और आरती की जाकर नर्मदा जल कलष में लेकर अलीराजपुर स्थित महोत्सव स्थल पर लाया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में विभिन्न जिलों से आए जनजातीय कलाकार एवं संस्कृति विभाग के कार्यक्रम समन्वयक श्री विनोद गुर्जर सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 


फोटो:- 8 ग्राम कुलवट में जोरदार स्वागत करते हुए 

9. नर्मदा जल का कलष में संग्रह करते हुए जनजातीय कलाकार।








टिप्पणियाँ