आपकी सरकार आपके द्वार
नगरपरिषद द्वारा शिविर का आयोजन
शिविर में वार्ड 7,8,9,10,11,12 के हितग्राहियों ने आवेदन दिए
चंद्रशेखर आजादनगर :- आपकी सरकार आपके द्वार के तहत नगरपरिषद चंद्रशेखर आज़ाद नगर के द्वारा गुरुवार को नगर के राममन्दिर चौराहे पर शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती निर्मला डावर, पार्षद सकरा पाल ने मॉ सरस्वती के चित्र का पर पूजन कर किया।इस अवसर पर नगरपरिषद सीएमओ इक़बाल मनिहार, राजेंद्रवाणी, राजस्व निरीक्षक चंदुसिह बारिया, जगतसिंह यादव, मीना कदम, किशोर वर्मा ,सुरेश मारू,अजय कनेश, प्रेमसिंह उपस्तिथ थे। शिविर में नगर के वार्ड क्रमांक 7,8,9,10,11,12, के हितग्राहियों से सरकार की जनकल्याणकारी योजना के आवेदन लिए गए ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें