झाबुआ के बस स्टेंड के पीछे नाले पर अवैध रूप से बन रहे रिर्टनिंग वाल और पुलिया के निर्माण कार्य तत्काल रोकने हेतु भाजपा द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, नगरपालिका हाय-हाय के लगाए नारे
झाबुआ। शहर के बस स्टंेड के पीछे नगरपालिका के समीप पिछले कुछ दिनांे से नाले पर चल रहे रिटर्निंग वाल औरपुलिया के निर्माण कार्य को तत्काल रूकवाएं जाने की मांग को लेकर भाजपा द्वारा रैली निकालकर नारेबाजी के साथ नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर यहां मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया को अतिशीघ्र उक्त निर्माण कार्य रूकवाएं जाने हेतु ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन का वाचन नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा मंडल झाबुआ के महामंत्री तथा पार्षद जुवानसिंह गुंडिया ने किया। जिसमें उल्लेख किया गया कि नगरपालिका परिसर के समीप वर्षों पुराने नाले के ऊपर अवैध निर्माण कार्य करते हुए रिर्टनिंग वाल और पुलिया बनाकर निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है। निर्माण कार्य के तहत हरे-भरे पेड़ों को काटकर शहर का सौंदर्यीकरण खत्म करने के प्रयास किए गए है। इस कार्य में मिलीभगत एवं भ्रष्टाचार की साफ तौर पर बू आ रहीं है। इस कार्य से शहर की जनता को भविष्य में कोई भी लाभ नहीं होना है। अतः निर्माण कार्य को तत्काल ही बंद करवाए जाने की मांग ज्ञापन में की गई।
यह रहे उपस्थित
ज्ञापन सौंपते समय भाजपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय चौहान, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल उपाध्यक्ष अमित शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष एवं पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, पूर्व मंडल महामंत्री हेेमेन्द्र नाना राठौर, युवा कार्यकर्ता नयन टवली, स्वीट गोस्वामी आदि सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो 004 -ः नगरपालिका कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते भाजपाई।
फोटो 005 -ः नगरपालिका सीएमओ को निर्माण कार्य रूकवाने हेतु सौंपा ज्ञापन।
फोटो 006 -ः नपा परिसर में समीप चल रहा रिटर्निंग वाल और पुलिया का निर्माण कार्य।
addComments
एक टिप्पणी भेजें