महू। रविवार को आजाद मैदान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बाल स्वयंसेवकों का शाखा संगम का कार्यक्रम हुआ। इस शाखा संगम के कार्यक्रम में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाल स्वयंसेवकों ने उत्साह से भाग लिया। शाखा संगम के पूर्व पूरे आजाद मैदान पर सफेद चूने से बड़े-बड़े ब्लॉक बनाए गए थे, इस ब्लॉकों में विभिन्न स्थानों से आए हुए बाल स्वयंसेवकों ने शाखाएं लगाई। दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच एक घंटे की शाखा में, शाखा में होने वाले कार्यक्रम संपन्न हुए। शाखा विकिर के पश्चात मुख्य वक्ता का बौद्धिक कार्यक्रम भी हुआ। बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य बक्ता इंदौर विभाग के बाल कार्य प्रमुख प्रशांत सिसोदे थे। वहीं मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के जय गोविंद गोपीनाथ स्कूल के प्राचार्य जयसिंह पंवार, इंदौर विभाग के सह कार्यवाह पवन तिवारी, महू जिले के सह कार्यवाह भीकम सिंह भदोरिया, नीरज यादव, धर्मेन्द राघव, आर्यन कौशल उपस्थित थे।
महू में आरएसएस के बाल स्वयंसेवकों का हुआ अदभुत शाखा संगम
महू। रविवार को आजाद मैदान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बाल स्वयंसेवकों का शाखा संगम का कार्यक्रम हुआ। इस शाखा संगम के कार्यक्रम में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाल स्वयंसेवकों ने उत्साह से भाग लिया। शाखा संगम के पूर्व पूरे आजाद मैदान पर सफेद चूने से बड़े-बड़े ब्लॉक बनाए गए थे, इस ब्लॉकों में विभिन्न स्थानों से आए हुए बाल स्वयंसेवकों ने शाखाएं लगाई। दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच एक घंटे की शाखा में, शाखा में होने वाले कार्यक्रम संपन्न हुए। शाखा विकिर के पश्चात मुख्य वक्ता का बौद्धिक कार्यक्रम भी हुआ। बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य बक्ता इंदौर विभाग के बाल कार्य प्रमुख प्रशांत सिसोदे थे। वहीं मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के जय गोविंद गोपीनाथ स्कूल के प्राचार्य जयसिंह पंवार, इंदौर विभाग के सह कार्यवाह पवन तिवारी, महू जिले के सह कार्यवाह भीकम सिंह भदोरिया, नीरज यादव, धर्मेन्द राघव, आर्यन कौशल उपस्थित थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें