मप्र अभिभाषक संघ के आव्हान पर जिले के अभिभाषक एक दिवसीय कार्य से रहे विरत, जिला अभिभाषक संघ ने मुख्य न्यायाधिपति जबलपुर के नाम जिला न्यायाधीष को सौंपा पत्र
झाबुआ। इंदौर में अधिवक्ताओं के साथ न्यायिक अधिकारियों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर पिछले दिनों जहां इंदौर अभिभाषक संघ के आव्हान पर जिले के अभिभाषक एक दिवसीय कार्य से विरत रहे थे। इसी क्रम में 20 दिसंबर, सोमवार को मप्र अभिभाषक संघ के आव्हान पर भी अभिभाषकों ने एक दिवसीय हड़ताल करते हुए इंदौर की हुई उक्त घटना का विरोध किया।
सोमवार दोपहर में अभिभाषक संघ की ओर से एक पत्र मुख्य न्यायाधिपति मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के नाम जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अब्दुल अबरार को सौंपा। पत्र जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष दीपक भंडारी एवं सचिव शरतचन्द्र शुक्ला ने देते हुए बताया कि जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं के साथ कतिपय न्यायिक अधिकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया, जिसकी जिला अभिभाषक संघ झाबुआ भी निंदा कर विरोध करता है। जिला अभिभाषक संघ द्वारा मप्र अभिभाषक संघ के आव्हान पर सोमवार को एक दिवसीय कार्य से विरत रहते हुए मांग की जाती है कि इंदौर में हुई घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर इसमें दोषियों पर उचित कार्रवाई हो। इंदौर में इस घटना के संबंध में 8 दिवसीय हड़ताल की जा रहीं है।
फोटो 011
addComments
एक टिप्पणी भेजें