चुनावी समर में हर कोई आजमा रहा भाग्य, पहले चरण के लिए फार्म वापसी के लिए 23 दिसंबर रहीं अंतिम तिथि, कलेक्टोरेट में पंच-सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के कुल 6 नाम-निर्देशन पत्र हुए वापस
झाबुआ। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंच-सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के उम्मीद्वारों की लंबी फेहरिस्त देखने को मिल रहीं है, चूंकि यह चुनाव ग्रामीण क्षेत्र के होने से और गांव का पंच, मुखिया तथा जनपद और जिले का अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष बनने के ख्वाब आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में भी कई ग्रामीण और प्रबल दावेार अपने अंदर संजोए हुए है। इसको लेकर उनके द्वारा इन पदो के लिए फार्म भरे जा रहे है और फार्म भरने के बाद बकायदा गांवों में जोर-शोर से प्रचार-प्रसार भी आरंभ कर दिया है।
मप्र में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लगातार हो रहे मप्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और विपक्ष में बैठी कांग्रेस के बीच लगातार खीचमतानी के बीच तथा कोविड की तीसरी लहर के प्रकोप के मध्य इस बार के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव देखने लायक रहेंगे। दोनो ही पार्टियो और उनके समर्थित प्रत्याशियों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा और दाव से भरे है। इसलिए दोनो ही पार्टियां और उनसे जुड़े समर्थित उम्मीद्वार फार्म भरने के बाद जीतने के लिए जोर-आजमाईश लगा रहे है। गांवों में चुनाव को लेकर चौपाल और जन सभाओं का दौर अब दिखने लगा है। साथ ही कशकमश और रोमांच की स्थिति भी देखने को मिल रहीं है।
6 नाम-निर्देशन पत्र हुए वापस
कलेक्टोरेट सहित सभी तहसील मुख्यालयों पर भी पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए प्रथम चरण में नामांकन फार्म प्राप्त करने एवं जमा करने के बाद 23 दिसंबर, गुरूवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि रही। अर्थात जिस क्षेत्र से दो या दो से अधिक उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन फार्म दाखिल किया, तो उन्हें मान-मनोव्वल और तरह-तरह का प्रलोभन देकर नाम वापस करवाए गए। कलेक्टोरेट में नाम-निर्देशन-पत्र वापस लेने के अंतिम दिन 23 दिसंबर, गुरूवार शाम 4 बजे तक कुल 7 नामांकन फार्म चारो पदो ंके वापस लिए गए। जिले में पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है। अंतिम चरण 16 फरवरी-2022 को है। वहीं जिले में आचार संहिता आगामी 23 फरवरी-2022 तक प्रभावशाली रहेगी। वर्तमान प्रथम चरण के तहत निर्वाचन की प्रक्रिया चल रहीं है।
फोटो 009 -ः कलेक्टोरेट में नाम-निर्देश-पत्र वापस लेने के अंतिम दिन नाम वापसी करते हुए अभ्यर्थी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें