सुशासन एवं जन सेवा के लिए निर्मला डावर को मिला अटल अवार्ड~यशवंत जैन

 

चन्द्रशेखर आजाद नगर - सुशासन के साथ जन सेवा करते हुए लगातार चार बार से नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती निर्मला डावर को मंगलवार , 28 दिसम्बर को ग्वालियर में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया , पुर्व मंत्री श्रीमती मायासिंह , महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्रीमती दर्शना सिंह , राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती सुखप्रित कौर व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नरोलिया ने ’’अटल अवार्ड ’’ से सम्मनित किया ।

स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी जी ने अपने शासनकाल में सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित किए है । ग्वालियर आदरणीय अटलजी की जन्म स्थली है इस लिए प्रदेश स्तरीय इस आयोजन के लिए ग्वालियर का चुना गया यह अवार्ड नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाअेां में विभिन्न पदों पर रहते हुए बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि , कानुन व्यवस्था , महिला सशक्तिकरण सहित प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनो को साकार करते हुए आत्मनिर्भर भारत के सपनो को साकार करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ कोराना काल में अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निर्वहन करने के आधार पर चयन कर प्रदेश स्तर से चार महिलाओं को अटल अवार्ड का सम्मान प्रदान किया गया ।

सुशासन के लिए सहज , सरल व सेवा भाव से अंत्योदय के लिए लागातार कार्य कर रही श्रीमती निर्मला डावर को अटल अवार्ड दिए जाने से नगर परिषद् चन्द्रशेखर आजाद नगर में जहॉ हर्ष व्याप्त है वहिं परिषद् के सभी भाजपा समर्थित पार्षदों सहित भाजपा जिला अध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला , विधायक श्रीमती सुलोचना रावत, पुर्व विधायक माधैसिंह डावर , पिछडा वर्ग जिला अध्यक्ष अजय जायसवाल , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती गायत्री तोमर, मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला व मण्डल के सभी पदाधिकरियों , युवा मोर्चा पुर्व जिला अध्यक्ष अभिजीत डावर , महामंत्री हुजेफा असद ,एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए हार्दिक बधाई व शुभकामानाएॅ दी है ।

इस अवसर पर श्रीमती निर्मला डावर ने मोबाईल पर बधाई स्वीकार करते हुए इस सम्मान का श्रेय नगर की आम जनता को देते हुए कहॉ कि चन्द्रशेखर आजाद नगर के विकास में परिषद् के सभी पार्षदों एवं भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं की टीम भावना के साथ कार्य करने का यह परिणाम है आज मै नही अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की यह पुण्य भूमि एक बार फिर गोरान्वित हुई है ।



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र