*सु शासन एवं मानवाधिकार दिवस पर कार्यशाला का आयोजन*
शासकीय महाविद्यालय भाबरा में मानवाधिकार / सु- शासन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एस0 एस0 डोडवे ने की। संस्था प्राचार्य द्वारा सु- शासन की छात्र -छात्राओं को शपथ दिलाई गई। सु- शासन व मानव अधिकारों को समझाते हुए जीवन में अधिकारों को अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ व एन एस एस के तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. एम. एस. डोडवा ने किया व मानव अधिकारों के साथ ही जीवन में अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने की सलाह भी दी। डाॅ. वीरसिंह बर्डे ने मानव अधिकार अधिनियम 1993 के बारे में विस्तार से समझाया। आभार बी. एल. भूरा ने माना।
addComments
एक टिप्पणी भेजें