झाबुआ की आयरन गेम्स मे बड़ी जीत,, यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीते, जय बजरंग व्यायाम शाला मंे अभ्यासरत खिलाड़ी तुषार त्रिपाठी एवं हरिओम भूरिया ने इतिहास रचा
झाबुआ। झाबुआ कॉलेज की ओर से इंदौर मे आयोजित वेटलिफ्टिंग मे अपने-अपने भार वर्ग मे गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीत कर देवी अहिल्या युनिवर्सिटी चौंपियन बने है। उक्त खिलाड़ी आगामी ऑल इंडिया युनिवर्सिटी वेट-लिफ्टिंग गेम्स के लिए मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जानकारी देते हुए व्यायाम शाला के राजेश बारिया एवं चंदरसिंह चंदेल ने बताया कि जय बजरंग व्यायामशाला (जूना अखाड़ा) द्वारा वर्षों से विभिन्न खेलों मंे राष्टीªय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी (पहलवान) द्वारा अनेक खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्टीªय स्तर पर दिए गए है। अब तक विभिन्न खेलों में सैकड़ों खिलाड़ी तैयार किए गए है। खेलो हेतु निःशुल्क ‘‘सेवा ही संकल्प हमारा’’ मंत्र के साथ जय बजरंग व्यायाम शाला खेलों हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। व्यायाम शाला परिवार स्वस्थ युवा शक्तिशाली भारत के परिकल्पना के साथ लगातार प्रयासरत है। जय बजरंग व्यायाम शाला, झाबुआ जिला वेट-लिफ्टिंग एसोसिएशन, जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग, शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ की ओर से विेजेता खिलाड़ी तुषार ?िपाठभ् ए वं हरिओम भूरिया को शुभकामनाएं दी गई है।
फोटो 011 -ः झाबुआ के खिलाड़ियों को इंदौर में मेडल देकर सम्मानित किया गया।
फोटो 012 -ः सम्मानित खिलाड़ियों के साथ जय बजरंग व्यायाम शाला के संचालक एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील वाजपेयी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें