ृदौड़ेगा मप्र-जीतेगा मप्र के तहत नगरपालिका परिषद् झाबुआ ने किया शहर में दौड़ का आयोजन, बहादुर सागर तालाब पर किया गया श्रमदान, सामाजिक-व्यापारिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने भी की सहभागिता
शहर कों स्वच्छ बनाने में सहयोग देने वाले सभी विशेष सहयोगियों का किया गया सम्मान
झाबुआ। स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के अंतर्गत एवं स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के तहत दौड़ेगा मध्य प्रदेश जीतेगा मध्य प्रदेश कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका झाबुआ द्वारा 25 दिसंबर, शविार को गया। जिसमें नपा कार्यालय परिसर से नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया ने सामूहिक दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दौड़ में शहर के जनप्रतिनिधि, सामाजिक महासंघ, सकल व्यापारी संघ एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारी तथा विद्यालय के बच्चों ने बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर शहर के प्रमुख मार्गों से स्वच्छता संबंधी नारो के साथ कचरा संग्रहण करते हुए सभी बहादुर सागर तालाब पर पहुंचे। जहां तालाब के घाटों से जलकुंभियां निकालकर श्रमदान किया। श्रमदान कार्यक्रम दोपहर करीब 1 बजे तक चला। तत्पश्चात नपा अध्यक्ष श्रीमती डोडियार एवं सीएमओ श्री डोडिया ने विद्या और ज्ञान की देवी महा सरस्वतीजी की तस्वीर पर पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन के अगले क्रम में नगर पालिका सफाई मित्रों का सम्मान कर उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए।
इनका भी हुआ सम्मान
तत्पश्चात स्वच्छता में हमेशा विशेष सहयोग प्रदान करने वाले सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, अध्यापक दीपसिंह, श्रीमती ज्योत्सना मालवीय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ के स्काउट के छात्र-छात्राओं तथा नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी यूनुसउद्दीन कुरैशी, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश जायसवाल, स्वच्छता पर्यवेक्षक टोनी मालिया, नगपालिका की ब्रांड एंबेसेडर सुश्री निधि ठाकुर आदि का भी पुष्पमाला और प्रशस्ति-पत्र देकर अभिनंदन किया गया।
इंदौर में आयोजित समारोह का लाईव प्रसारण देखा
कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री डोडिया ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की तैयारी की रूपरेखा प्रस्तुत की। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड क्रमांक 1 के युवा एवं सक्रिय पार्षद पपीश पानेरी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी, बोहरा समाज के वरिष्ठ नूरुद्दीनभाई पिटोल वाला, पंकज, शासकीय कन्या उमा विद्यालय के प्राचार्य मनोज खाबिया सहित नगरपालिका के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन नपा के लोक निर्माण शाखा प्रभारी सुशील वाजपेयी ने किया एवं आभार नपा की ब्रांड एंबेसेडर सुश्री निधि ठाकुर ने माना। कार्यक्रम बाद सभी ने दौड़ेगा मप्र जीतेगा मप्र के तहत इंदौर में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह एवं समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाईव प्रसारण भी देखा।
फोटो 010 -ः नगरपालिका कार्यालय परिसर से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते नपा अध्यक्ष श्रीमती डोडियार, सीएमओ श्री डोडिया के साथ अन्य गणमान्यजन।
फोटो 011 -ः बहादुर सागर तालाब पर श्रमदान करते नगरपालिका के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी।
फोटो 012 -ः शासकीय कन्या उमा विद्यालय की स्काउट छात्राओं के साथ श्रमदान करते विद्यालय का स्टॉफ।
फोटो 013 -ः समापन पर सभी का पुष्पमाला एवं प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया अभिनंदन।
addComments
एक टिप्पणी भेजें