धार पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी गया लेपटाँप व बिजली उपकरण किये गये जप्त, आरोपियों से 55,000 का माल जब्त

आशीष यादव,  धार

धार पुलिस अधीक्षक महोदय रोहित केशवानी द्वारा जिले में हो रही सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु जिले के सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय धार देवेन्द्रसिंह धुर्वे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी नौगांव आनंद तिवारी व्दारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर रोकथाम हेतु सघन गश्त व पेट्रोलिंग पार्टियाँ लगाई गई तथा बीट में अतिरिक्त बल लगाकर थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी व चोरी की घटनाओं की पतारसी की कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी नौगांव आनंद तिवारी को मुखबीर व्दारा सूचना दी गई कि बख्तावर मार्ग स्थित धार्मिक स्थान व कम्प्यूटर की दुकान से बिजली के उपकरण व लेपटाँप चोरी करने वाले बदमाश जो कि किले के नीचे रतलाम रोड़ स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे रहने वाले हैं जो चोरी के माल को बेचने के लिये ग्राहक ढूँढ रहे हैं उक्त दोनों बदमाश किला ग्राउण्ड धार में बैठे हैं। थाना प्रभारी व्दारा तत्काल मुखबिर व्दारा बताये हुलिये के बदमाशों को पकड़ने के लिये थाना नौगांव से कार्य.सउनि मनीष परमार,कार्य.प्रआर.659 प्रवीण ठाकुर, आर.27 रुपेश जाट,आर.1059 रोहित नरगावे की टीम को बदमाशों की घेराबंदी हेतु लगाया गया जिसमें कल दिनांक 29.01.2022 उक्त टीम व्दारा किला ग्राउण्ड से घेराबंदी कर दो बदमाश 1.कालु पिता जुवानसिंह बामनिया जाति भील उम्र 20 वर्ष व रुपेश पिता देवीलाल मेडा जाति भील निवासीयान किले के नीचे पेट्रोल पम्प के पीछे रतलाम रोड़ को गिरफ्तार कर थाना नौगांव के अपराध क्रमांक 34/2022 धारा 457,380 भादवि व अपराध क्रमांक 35/2022 धारा 457,380 भादवि में चोरी गया मश्रुका बिजली के उपकरण तथा लेपटाँप कुल किमती 55,000/- रुपये का जप्त किया गया। दोनों आरोपियों से पुछताछ जारी हैं जिनसे थाना नौगांव क्षेत्र की अन्य वारदातों व आसपास थाना क्षेत्र की वारदात की पतारसी की सम्भावना हैं।

उक्त नकबजनी व चोरी का पर्दाफाश करने में थाना नौगांव के थाना प्रभारी आनंद तिवारी, कार्य.सउनि मनीष परमार, कार्य.प्रआर.659 प्रवीण ठाकुर, आर.27 रुपेश जाट,आर.1059 रोहित नरगावे का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।



टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र