स्कूल जमीन की माड़वाली करनवाने की बात कर रहे पटवारी का ऑडियो वायरल

आशीष यादव, धार

पटवारी ने कहा तह तक पहुंचने के लिए की चर्चा

जहां एक और प्रदेशभर में शासकीय की जमीनी को लेकर सरकार सख्त है  वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर शासकीय जमीन पर स्कूल की बाउंड्री बनी हुई है उस जमीन को पटवारी माड़वाली करने की बात करते हुए सुनाई दे रहे है ग्राम पंचायत अनारद में शासकीय भूमि पर दो व्यक्तियों के पट्टे दावे की जांच करने वाले पटवारी का एक आडियो वायरल हुआ है। इस आडियो में पटवारी एक पक्ष से दूसरे पक्ष की पैसों से मांडवाली कराने को लेकर चर्चा कर रहे है। इस तरह का आडियो सामने आने के बाद इसे सर्विस रूल्स के खिलाफ बताया जा रहा है। इस मामले में पटवारी ने आडियो की प्रमाणिकता पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग पट्टाधारियों के भूमि दावों की जांच की जा रही है। इसको लेकर दोनों पक्षों से चर्चा हो रही है। मेरे द्वारा कोई पैसा नहीं मांगा गया है। उन्होंने प्रतिनिधि से आडियो की कॉपी मांगी है। जिससे वह समझ सके कि उन्होंने किस तरह की बात की है। पटवारी संजय खान का कहना है कि उन्होंने कईमर्तबा चर्चा की है। आडियो सुनने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।



यह था मामला

ग्राम पंचायत अनारद में स्कूल बाउंड्रीवाल का निर्माण किया गया है। निर्माण के पूर्व गांव के कल्लूू शाह और बाबू पिता छोगालाल ने पट्टे पेश कर जमीन अपनी होने का दावा किया था। दो पट्टे सामने आने के बाद पंचायत ने प्रारंभिक जांच में दोनों पट्टों की वर्तमान वैधता को खारिज कर दिया था। दरअसल एक पट्टे में चतुरसीमा नहीं थी। वहीं दूसरा पट्टा करीब दो दशक पूर्व जारी होना पाया गया था। पट्टा जारी होने के समयावधि में निर्माण ना करने पर उसे भी खारिज माना गया। इस मामले में जनसुनवाई में शिकायत के बाद मामला राजस्व के पास जांच के लिए पहुंचा था। क्षेत्रीय पटवारी संजय खान इसमें जांच कर रहे थे। जिन्होंने आज तक जांच प्रतिवेदन पेश नहीं किया है। हालांकि पंचायत ने अपने स्तर पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। साहब  माड़वाली की करवाने की बात को लेकर शासकीय जमीन को दो पक्षों मे चल रही बात की ऑडियो वायरल हुई है वहीं संजय खान बाबू से पैसे दिलवाने के लिए  सादिक ख़ाँन से आडियो रिकॉडिंग में कहते हुए नजर आ रहे हैं की दो लाख तो नही बाबू से 50 हजार रूपए दिलवा दूँगा वही सादिक से बात करते हुए यह बाते कर रहै है 



आपस में लड़ो तुम लोग मुझे क्या:

जहां एक और सरकार पटवारी शांति स्थापित करने के लिए गांव में खसरा नंबर पर उनको तैनात करती मगर गांव  अनारद के पटवारी संजय खान ऑडियो में आपस मे लड़ने की बात कहते हुए भी नजर आ रहे है वहीं शासकीय जमीन को शासन के पक्ष में कराने की बात तो दूर साहब तो माडवाली करवाने पर आतुर है वही 5 लाख ना दिलवाते हुए 50 हजार ,देने की बात करते हुए भी नजर आ रहा है जहा दूसरी ओर सरकार रसूखदारो सरकारी जमीनों से कब्जे हटा रहे है तो अनारद पटवारी मड़वाली करवा रहे है।




समझौते की बात

सादिक द्वारा मुझे बार -बार विपक्ष से पैसे का प्रस्ताव रखने का कह रहा था, ताकि वह उसे विपक्षी को परेशान नहीं करेगा। वह कहता था कि आप हम दोनों का समझोता करवा दो l मेरे द्वारा सादिक का समझोता नहीं होने पर दबाव बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है।।             

संजय खान पटवारी हल्का नम्बर 252



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र