भिंड जिले के डेढ़ हजार बूथ केंद्रों को डिजिटल करेंगे ठाकरे जी के मानस पुत्र- धैर्यवर्धन शर्मा

*बूथ विस्तारक योजना भिण्ड |* 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय विचारक, संगठन के वट वृक्ष कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म जयंती पर संकल्प लेकर भिंड जिले के 1480 बूथ केंद्रों को ठाकरे जी के मानस पुत्र डिजिटल करेंगे | भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभी तक जितने भी अभियान हाथ में लिए हैं उन सभी में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। कुशाभाऊ ठाकरे जी जन्मशताब्दी वर्ष में शुरू होने वाली बूथ विस्तारक योजना राजनीतिक इतिहास में अभी तक का पार्टी का सबसे बड़ा अभियान है। इस अभियान के माध्यम से हमारे बूथ डिजिटल तो होंगे ही साथ ही संगठन का कार्यविस्तार भी होगा। "संगठन ऐप" बूथ को डिजिटल बूथ बनाने में महत्वपूर्ण कड़ी है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के बूथ विस्तारक योजना के भिंड जिला प्रभारी प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा ने भिंड सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं |

उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार और सशक्तीकरण के लिए बूथ विस्तारक योजना महत्वपूर्ण है कि कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष में बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत 20 जनवरी से 10 दिन में हमारे 20 हज़ार विस्तारक 100 घण्टे अपने निर्धारित बूथों पर देंगे, इस तरह हमारे कार्यकर्ता 20 लाख घण्टे बूथों पर कार्य कर श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी को श्रद्धांजलि देंगे। 

भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा ने कहा कि हम श्रद्धेय कुशभाऊ ठाकरे जी का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। श्रद्धेय ठाकरे ने जीवन पर्यन्त संगठन के लिए काम किया। इसलिए बूथ विस्तारक योजना संगठन के विस्तार और सशक्तीकरण के लिए महत्वपूर्ण योजना है।

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा समय के साथ नवाचारों को अंगीकार कर आगे बढ़ी है। टेक्नोलॉजी और डिजिटिलाइजेशन के इस युग में हम ओर भी बेहतर संगठन कार्य कर सकें इसके लिए बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत हम बूथों को डिजिटल करने के काम में जुटेंगे। यह पुरानी नींव नया निर्माण है जो सामयिक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जो डिजिटल बूथ बनेंगे वो पार्टी के बूथ विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे |

मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के दूरदर्शी नेतृत्व मे संगठन को मजबूत करना हम सब की जिम्मेदारी है। हम बूथ डिजिटल तो करेंगे ही साथ में संवाद-संपर्क भी करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे जी के जनशताब्दी वर्ष में यह महत्वपूर्ण अभियान है इसमें हम सभी पूरी कर्मठता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से इस एप्प का उपयोग करते हुए दायित्वों का निर्वाह करेंगे।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि हर बूथ को सक्षम बनाकर ठाकरे जी को श्रद्धांजलि देने का संकल्प के साथ मध्यप्रदेश द्वारा श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत 20 से 30 जनवरी के बीच बूथ विस्तारक योजना का आयोजन हो रहा है जिसमें 20 हजार बूथ विस्तारक प्रदेश के लगभग 65 हजार बूथों को सशक्त, सक्षम व डिजिटल बनाने के लिए निकलेंगे। इस योजना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, वरिष्ठ नेतागण, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण सहित मैं स्वयं भी अपने निर्धारित बूथों पर विस्तारक बनकर कार्य करूंगा।

उन्होंने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन पर्व के तहत हर बूथ को सक्षम बनाकर श्रद्धेय ठाकरे जी को श्रद्धांजलि देने का संकल्प लेकर भिंड जिले के 1480 मतदान केंद्रों पर बूथ विस्तारक योजना के तहत 1500 कार्यकर्ता संगठन विस्तार एवं आगामी मिशन 2023 विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए कार्य करेंगे क्योंकि बूथ केंद्र सत्ता और संगठन की ताकत को ही और मजबूती प्रदान करता है। अगर हमारा बूथ मजबूत होगा तो हम चुनाव जीतने में कामयाब होंगे और वहां हमारी स्थानीय समिति मजबूत होगी और विकास कार्य में आगे बढ़ेंगे |

धैर्यवर्धन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बूथ विस्तारक योजना भारतीय जनता पार्टी को सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बनाएगी |

उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक योजना के माध्यम से विकास जन कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ताकि हमारा बूथ मजबूती के साथ आगे बढ़े और जिसका लाभ वहां की रहने वाली आम जनता को मिलें l इस अवसर पर डॉ तरुण शर्मा शिव प्रताप सिंह राजावत भी उपस्थित थे |

उज्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने दी।








टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र