जिले में पौने चार करोड़ के बिजली कार्यों की सौगात मिलेगे जनता को लाभ~आशीष यादव

 धार। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर धार जिले के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए करीब पौने चार करोड़ के नए कार्यों की सौगात दी जा रही है। प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश एवं मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मार्गदर्शन में इन कार्यों को मंजूरी के बाद समय पर पूरा किया गया है।

मप्रपक्षेविविकं के धार अधीक्षण यंत्री जेआर कनखरे ने बताया कि बदनावर तहसील के कलोला में 1.77 करोड़ की लागत से 5 मैगावाट क्षमता का नया ग्रिड तैयार किया गया है। इस ग्रिड से 10 ग्रामों के लगभग 15 हजार रहवासियों को पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता से बिजली मिलेगी। वोल्टेज कम-ज्यादा नहीं होगा। इसी तरह कुक्षी तहसील के डूब प्रभावित क्षेत्र के पास गेहलगांव में 1.75 लाख लागत से 5 मैगावाट क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर एवं लाइनों का कार्य किया गया है। इससे गेहलगांव, चिखल्दा, बबूलगांव, खापरखेड़ा समेत 12 ग्रामों के हजारों लोगों को फायदा होगा। तीसरे कार्य के रूप में धार शहर के कैलाश नगर ग्रिड पर 27 लाख की लागत से 3.15 मैगावाट का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे धार शहर के इंदौर रोड की कालोनियों, आफिसर्स क्वार्टर, औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को फायदा होगा। अधीक्षण यंत्री कनखरे ने बताया कि तीनों ही कार्यों का परीक्षण किया गया है। इन कार्यों का विधिवत शुभारंभ 26 जनवरी के अवसर पर होगा।



टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र