युवा पत्रकार स्व. धीरेन्द्र तोमर का जन्मदिन गरीबों को भोजन करवाकर मनाया

 धार। 

29 जनवरी को शनिवार को धार के युवा पत्रकार साथी स्व. धीरेन्द्र सिंह तोमर का जन्मदिन परिवार सहित दोस्तों ने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना में गरीब व असहाय लोगों को निशुल्क भोजन करवाकर मनाया गया। इस दौरान स्व. धीरेन्द्र सिंह तोमर के पिताजी लक्ष्मण सिंह जी तोमर एवं बडे भाई नितिन सिंह तोमर ने कार्यक्रम की शुरूआत में स्व. धीरेन्द्र सिंह तोमर के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर भोजन प्रसादी की शुरूआत की। वहीं शनिवार शाम को परिवार द्वारा इंदौर रोड स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धो को भोजन करवाया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रेम क्लब के प्रवीण उज्जैनकर, दीपक रघुवंशी, संदीप सोनगरा, रविन्द्र सोलंकी, जसप्रीत सिंह डंग, शुभम राठौर, विशाल माली, पियूष जैन आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आशीष एल यादव ने दी।



टिप्पणियाँ