चंद्रशेखर आज़ाद नगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नगर परिषद् चंद्रशेखर आजाद नगर द्वारा भाग लिया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 11/01/2022 को नगर के स्कूलों,होटलों एवम अस्पतालों की रैंकिंग की जानी है |जिसमे नगर परिषद् के गठित दल द्वारा स्कूलों,होटलों एवम अस्पतालों का निरिक्षण किया जावेगा |अतः नगर के सभी स्कूल,होटल एवम अस्पताल के प्रमुख अपनी परिसर को स्वच्छ बनाकर स्वच्छ रैंकिंग में अव्वल स्थान प्राप्त करने हेतु एवम स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में चंद्रशेखर आजाद नगर को प्रथम स्थान पर लाने हेतु प्रयास करे |
नगर परिषद् चंद्रशेखर आजाद नगर करेगी स्कूलों,होटलों एवम अस्पतालों की रैंकिंग~ यशवंत जैन
addComments
एक टिप्पणी भेजें