राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आंनलाइन वेबीनार का आयोजन~ यशवंत जैन

 






शासकीय महाविद्यालय चन्द्रशेखर आजाद नगर ( भाबरा)

में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन प्राचार्य एस.एस.डोडवे की अध्यक्षता में किया गया । 

कार्यक्रम में प्राचार्य एस.एस. डोडवे ने छात्र- छात्राओं व समस्त स्टाफ को मतदान जागरूक की शपथ दिलवाई। मुख्य वक्ता प्रो. एम.एस. डोडवा मतदान प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाते हुए कहा कि सफल लोकतंत्र के लिए अपने मत का दान निष्पक्ष व गोपनीयता के साथ करते हुए स्थानीय स्वशासन में जनसहभागिता बढ़ने पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. कमलेश गणावा ने किया। ई एल सी प्रभारी डॉ. रेशम बघेल व प्रो. दिलीप गरवाल , समस्त स्टाॅफ व छात्र -छात्राएं आंनलाइन/आफलाइन मोड में सहभागिता की। आभार प्रो. दिलीप गरवाल ने व्यक्त किया।


टिप्पणियाँ