विधायक मुकेश पटेल ने अघोषित बिजली कटौती और मनमाने बिजली बिल थोपने पर सरकार को चेताया~ यशवंत जैन

 गांवों में हो रही अघोषित बिजली कटौती को तत्काल बंद करे और उपभोक्ताओं पर मनमाने बिजली बिल थोपकर की जा रही जबरन वसूली को बंद करे- विधायक मुकेश पटेल

आलीराजपुर।

इन दिनों आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर क्षेत्र के किसान रबी सीजन की फसल को अपनी कडी मेहनत से सींचने में जुटे हुए है। लेकिन गांवों में म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कंपनी अलीराजपुर द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिसके कारण आदिवासी किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वहीं क्षेत्र के कई बिजली उपभोक्ताओं विद्युत कंपनी द्वारा मनमाने बिजली के बिल थोपकर जबरन वसूली की जा रही है। जो कि अनुचित है। यदि विद्युत वितरण कंपनी ने अपने मनमाने रवैये पर लगाम नहीं लगाई तो आदिवासी किसानों और आम जनता के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा विद्युत कंपनी कार्यालय का घेराव कर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। ये बात अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।

इन उपभोक्ताओं को थमाएं ज्यादा राशि के बिल

इस संबंध में विधायक पटेल ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा आलीराजपुर के वार्ड क्रमांक 18 निवासी माधु लालसिंह को 12905 रूपए, वार्ड क्रमांक 5 के भेरमिसंह जामसिंह को 6968 रूपए, रेलकीबाई सिसौदिया को 14692 रूपए का मनमाना बिल थमाया गया। जबकि इनके द्वारा दिसंबर 2021 में अधिक बिल दिए जाने के संबंध में आवेदन भी दिया गया था। वहीं अलीराजपुर के एमजी रोड वार्ड क्रमांक 02 निवासी कुतुबुददीन को 56160 रूपए का बिल थमा दिया गया जबकि इनके द्वारा हर माह 200-300 रूपए का बिल हर माह जमा किए जाने के बाद भी बिजली कनेक्शन काट दिया गया। वही वार्ड 05 के आनंद डुडवे को 16376 का बिल थमा दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही मनमानी कटौती , किसान हो रहे परेशान

वहीं विधायक पटेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कंपनी द्वारा मनमानीपूर्वक अघोषित बिजली कटौती लगातार की जा रही है। यहां तक की एक बत्ती कनेक्शन जो 24 घंटे चालू रहना चाहिए उसकी बिजली कटौती भी की जा रही है। किसानों को सिंचाई के लिए दिन में विद्युत प्रदाय नहीं करते हुए रात में विद्युत प्रदाय किया जाता है। वर्तमान में ठण्ड का प्रकोप होने से किसानों को मजबूरी में रात में जागकर सिंचाई कार्य करना पड रहा है। जो कि अनुचित और घोर निंदाजनक है। विधायक पटेल ने कहा कि विद्युत कंपनी द्वारा अपने मनमाने पूर्वक रवैये को नहीं बदला गया तो क्षेत्र के हजारों किसानों और आम जनता के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा विद्युत कंपनी कार्यालय का घेराव कर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र